Prem Rashifal 12 October 2022:विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 12 October 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :आज लव-लाइफ में आपको सावधानीपूर्वक दिन व्यतीत करना चाहिए. लव-लाइफ में अपने प्रिय से दूर जाना पड़ सकता है. सर्दी- बुखार होने से आपकी तबीयत खराब होने की आशंका है. इस दौरान आपको बाहर जाने से बचना चाहिए. किसी का भला करने में स्वयं का नुकसान कर सकते हैं, अतः सावधान रहें. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे.
वृषभ राशि :आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ और सुखद क्षणों का अनुभव होगा. मैरिड लाइफ में संतोष और आनंद रहेगा. पर्यटन का आयोजन होगा. महिला वर्ग से लाभ और मान-सम्मान प्राप्त होगा. संतान से शुभ समाचार मिलेगा. आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा है. हालांकि लापरवाही से आपको नुकसान हो सकता है.
मिथुन राशि :आज किसी खास व्यक्ति के साथ मिलना हो सकता है. प्रवास हो सकता है. आज आप फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के कामों में व्यस्त रहेंगे. उनके लिए पैसे भी खर्च कर सकते हैं. हालांकि अचानक धन लाभ होने से आप खुश हो जाएंगे. सरकारी कामकाज अच्छी तरह पूरे होंगे. दोपहर के बाद किसी बात का तनाव होने से मन उदास रहेगा.
कर्क राशि :आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. विदेश यात्रा के लिए अनुकूल संयोग निर्मित होंगे. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आज का दिन आप धर्म, ध्यान तथा देवदर्शन में व्यतीत करेंगे. किसी तीर्थ स्थान पर जा सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से खुश रहेंगे. भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे. किसी नए कॅरियर की तलाश में है, तो आज से आप प्रयास शुरू कर सकते हैं.
Horoscope For 12 October: भाग्य का मिलेगा पूरा साथ, जानें क्या कहती है आपकी राशि
सिंह राशि :फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ संबंधों के लेकर आप गैर जिम्मेदार रह सकते हैं. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. आज आपको हर काम संभलकर करना चाहिए. स्वास्थ्य बिगड़ने से आकस्मिक खर्च भी आ सकता है. आज आपका मन भी किसी काम में नहीं लगेगा. आपके लिए समय चिंता का बना रहेगा. आज ज्यादातर समय आप आराम के मूड में रहेंगे. नियम विरुद्ध कोई काम आज ना करें. ईश्वर स्मरण तथा आध्यात्मिकता से मन को शांति मिलेगी.