मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Prem Rashifal 10 September 2022: आज प्यार के मामले में इन राशियों की चमकेगी किस्मत, साथ ही खर्च, विवाद, नई दोस्ती की संभावना - Daily Love Rashifal 2022

Prem Rashifal 10 September 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal 10 September 2022
प्रेम राशिफल 10 सितंबर 2022

By

Published : Sep 10, 2022, 8:00 AM IST

Prem Rashifal 10 September 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.

मेष राशि: आज पूरे दिन आपको शारीरिक और मानसिक थकान का अनुभव होगा. लव-लाइफ में सफलता नहीं मिलने से आपको निराशा होगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की चिंता हो सकती है. काम में व्यस्तता के कारण परिवार की उपेक्षा होगी. कहीं घूमने जाने की योजना टालना बेहतर होगा. पेट संबंधी तकलीफें आपको परेशानी में डालेंगी. आपकी जिद के कारण किसी का नुकसान न हो, इसका ध्यान रखें. प्रेम जीवन में आज समय मध्यम फलदायक है.

वृषभ राशि:आज आप सभी काम दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से पूरा कर सकेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ हो सकता है. आज आप लव-लाइफ में सफल होंगे. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के पीछे खर्च की संभावना है. दोपहर के बाद अचानक लव-पार्टनर की चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा.

मिथुन राशि:आज का दिन अच्छा होने नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. लव-बर्ड्स के लिए दिन शुभ है. आज दोस्तों, रिश्तेदारों लव-पार्टनर और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. आप दैनिक काम में व्यस्त रहेंगे.

कर्क राशि:फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. आपको शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता महसूस होगी. नेगेटिव विचारों के कारण मानसिक चिंता होगी. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. खर्च अधिक होगा. आपको अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

सिंह राशि:आज आप में आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा रहेगा. किसी भी काम को करने के लिए आप जल्दबाजी में निर्णय ले सकते हैं. इससे आपको लव-लाइफ में नुकसान होने की आशंका रहेगी. नए रिश्तों को लेकर कोई बड़ी योजना आज ना बनाएं. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से आपको लाभ होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. वाणी में उग्रता ना रखें. क्रोध की मात्रा अधिक हो सकती है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.

कन्या राशि: आज इगो के कारण किसी से बातचीत में मनमुटाव हो सकता है. शारीरिक थकान और मानसिक तनाव अधिक रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. स्वभाव में आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आकस्मिक धन का खर्च हो सकता है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का विशेष सहयोग आपको नहीं मिलेगा. लाइफ-पार्टनर के साथ भी मतभेद होने से मन दु:खी हो सकता है.

September 2022 Festival List: इस महीने के व्रत त्योहार- गणेश, पितृपक्ष और शारदीय नवरात्रि के अलावा जानिए क्या है खास

तुला राशि:आज आप अलग-अलग क्षेत्र से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इस कारण आपको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा. आज फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ घूमने जाने का प्लान बन सकता है. आपकी मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. आर्थिक वृद्धि होने का योग है. अविवाहित युवक-युवतियों का रिश्ता कहीं पक्का हो सकता है. नए रिश्ते, दोस्त बनने से आप खुश रहेंगे.

वृश्चिक राशि:आज आपको लव-लाइफ में भाग्य का साथ मिलेगा. आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. आपकी मैरिड लाइफ में सुख रहेगा. आप समाज में सम्माननीय बनेंगे. आपको फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ हो सकता है. रिश्तेदारों की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

धनु राशि: आज आपको शारीरिक अस्वस्थता और थकान का अनुभव होगा. मानसिक रूप से भी बेचैनी का अनुभव होगा. कहीं घूमने जाने की योजना टालना बेहतर होगा. आपको ऐसा लगेगा कि भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर गुस्सा होंगे, ध्यान रखें. विरोधियों के साथ विवाद, अधिक जोश से बचें. हो सके तो ज्यादातर समय आज केवल अपने काम पर ध्यान दें.

मकर राशि: आज खान-पान पर ध्यान दें अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने की पूरी आशंका है. हेल्थ, यात्रा या सामाजिक प्रसंगों में पैसे खर्च होंगे. कठिनाइयों से बाहर आना हो तो नकारात्मक विचारों तथा उग्र विचार पर अंकुश रखें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मतभेद होने की संभावना है. लव-लाइफ में आपका दिन अनुकूल नहीं होगा. आपको नए संबंध बनाते समय सावधानी रखनी पड़ेगी.

कुंभ राशि: आज का दिन आप घूमने-फिरने और मनोरंजन में व्यतीत करेंगे. आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है. नए कपड़े, एसेसरीज और ज्वेलरी की खरीदारी और पहनने का अवसर मिलेगा. लव-बर्ड्स का अच्छा मेल-जोल रहेगा. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. लोगों से आपको सम्मान प्राप्त होगा. आपके कार्यों में आपको दृढ़ आत्मविश्वास से सफलता मिल सकेगी. भाग्य आपके साथ रहेगा.

मीन राशि:आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की मदद से आपका कार्य सरल बन जाएगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से लाभ होने की उम्मीद है. आपको आज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. आपके दैनिक कार्य निर्विघ्न रूप से पूरे हो जाएंगे. आपके घर का माहौल सुख और शांतिवाला रहेगा. आपको अपने क्रोधी स्वभाव पर अंकुश रखना पड़ेगा. आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details