Prem Rashifal 10 September 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि: आज पूरे दिन आपको शारीरिक और मानसिक थकान का अनुभव होगा. लव-लाइफ में सफलता नहीं मिलने से आपको निराशा होगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की चिंता हो सकती है. काम में व्यस्तता के कारण परिवार की उपेक्षा होगी. कहीं घूमने जाने की योजना टालना बेहतर होगा. पेट संबंधी तकलीफें आपको परेशानी में डालेंगी. आपकी जिद के कारण किसी का नुकसान न हो, इसका ध्यान रखें. प्रेम जीवन में आज समय मध्यम फलदायक है.
वृषभ राशि:आज आप सभी काम दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से पूरा कर सकेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ हो सकता है. आज आप लव-लाइफ में सफल होंगे. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के पीछे खर्च की संभावना है. दोपहर के बाद अचानक लव-पार्टनर की चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा.
मिथुन राशि:आज का दिन अच्छा होने नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. लव-बर्ड्स के लिए दिन शुभ है. आज दोस्तों, रिश्तेदारों लव-पार्टनर और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. आप दैनिक काम में व्यस्त रहेंगे.
कर्क राशि:फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. आपको शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता महसूस होगी. नेगेटिव विचारों के कारण मानसिक चिंता होगी. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. खर्च अधिक होगा. आपको अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
सिंह राशि:आज आप में आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा रहेगा. किसी भी काम को करने के लिए आप जल्दबाजी में निर्णय ले सकते हैं. इससे आपको लव-लाइफ में नुकसान होने की आशंका रहेगी. नए रिश्तों को लेकर कोई बड़ी योजना आज ना बनाएं. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से आपको लाभ होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. वाणी में उग्रता ना रखें. क्रोध की मात्रा अधिक हो सकती है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.
कन्या राशि: आज इगो के कारण किसी से बातचीत में मनमुटाव हो सकता है. शारीरिक थकान और मानसिक तनाव अधिक रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. स्वभाव में आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आकस्मिक धन का खर्च हो सकता है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का विशेष सहयोग आपको नहीं मिलेगा. लाइफ-पार्टनर के साथ भी मतभेद होने से मन दु:खी हो सकता है.