मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Daily Love Horoscope : इन राशियों को मिलेगा डेट पर जाने का मौका, मैरिड लाइफ भी रहेगी शानदार - लव राशिफल 18 जून

आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

horoscope today in hindi
aaj ka love rashifal

By

Published : Jun 17, 2022, 8:57 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Today Love Horoscope में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:आज लव-लाइफ सकारात्मक रहेगी. डेट पर जाने का मौका मिलेगा. घर में शुभ प्रसंग का आयोजन होगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. परिजनों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आपको लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:आज लव-लाइफ कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी. हालांकि भागीदारी के काम में आपको ध्यान रखना होगा. आलस्य और चिंता बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. विरोधियों के साथ वाद-विवाद में न उतरें. आग और पानी वाली जगहों से बचकर रहें.

मिथुन राशि:आज लव-लाइफ में नेगेटिव विचारों को मन से दूर रखें. खान-पान में ध्यान रखें. वाहन चलाते समय आज बहुत सावधानी रखें. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. किसी कारण से बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. हालांकि मन में किसी बात की चिंता बनी रहेगी. आकस्मिक धन खर्च होगा.

ये भी पढ़ें:शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

कर्क राशि:स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की प्राप्ति होने से आज मन खुश रहेगा. नए वस्त्र खरीदने की योजना बना सकते हैं. आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. दोपहर बाद किसी बात को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. पार्टनरशिप के काम में मतभेद बढ़ेगा. गुस्से को काबू में रखें. नए रिश्ते की शुरुआत आज ना करें.

सिंह राशि:आज आप आज लव-लाइफ को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. किसी बात को लेकर आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से विवाद हो सकता है. आकस्मिक धन का खर्च होगा. पार्टनरशिप के काम में आंतरिक मतभेद रहेंगे, फिर भी परिस्थिति अनुकूल रहेगी.

Friday Tips: मां लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार, इन उपायों से मिलेगा सुख वैभव का आशीर्वाद

कन्या राशि:आज आप का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. कला और संगीत में भी आज रुचि रहेगी. घर में शांति और आनंद बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग मिलेगा. डेट पर जाने का मौका मिलेगा.

तुला राशि:अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे. अविवाहितों का रिश्ता पक्का होने की संभावना रहेगी. आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायक रहेगा.परिवार में तकरार न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आप स्वस्थ अनुभव करेंगे. आप में एनर्जी बनी रहेगी, इससे आप अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:युवराज के घर महाराज का आगमन, इन 7 राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान

वृश्चिक राशि:आज का दिन लव-लाइफ के लिए अनुकूल है. गृहस्थजीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण हो सकेगा. भाई-बहनों के साथ संबंधों में प्रेम बना रहेगा. दोपहर के बाद आप परेशान हो सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त होगा. परिजनों के साथ मतभेद रह सकता है.

धनु राशि:धनु लव-लाइफ में संतुष्टि का भाव रहेगा. आज स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आज का दिन लव-लाइफ के लिए बहुत अच्छा है. दोपहर के बाद स्थिति अनुकूल रहेगी. मन में जो दुविधा है, उसका निराकरण हो जाएगा. शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे. गुप्त शत्रु आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे.

ये भी पढ़ें:बुध ग्रह मार्गी होने से इन 7 राशियों की धन नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की

मकर राशि: आज धार्मिक काम में आपकी रुचि रहेगी. आपके हर काम सरलता से पूरे हो सकेंगे. आज लव-लाइफ में भी आनंद बढ़ जाएगा. दोपहर बाद किसी बात की चिंता से नकारात्मक विचार आ सकते हैं. इससे लव-लाइफ में हताशा भी बढ़ सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. हालांकि बाहर खाने-पीने की लापरवाही से बचें.

कुंभ राशि:जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. धार्मिक और सामाजिक काम के पीछे धन खर्च होगा. हालांकि फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ विवाद हो सकता है. दोपहर के बाद प्रत्येक काम सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. मानसिक शांति छाई रहेगी. चिंता और तनाव दूर होगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.

VIDEO:जलाभिषेक के बाद भगवान को आया बुखार, कब तक चलेगी तीमारदारी,ऐसा है भक्त और भगवान का रिश्ता

मीन राशि:नया कोई रिश्ता भी बन सकता है. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पर्यटन का आयोजन होगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से गिफ्ट मिलेगा. डेट पर जाने का मौका मिलेगा. दोपहर के बाद हर काम में कुछ सावधानी बरतनी होगी. अधिक मेहनत के बावजूद भी कम फल मिलेगा. इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा. आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा.

Guru Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने,नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई,देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

ABOUT THE AUTHOR

...view details