ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 29 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि :लव-लाइफ में आज का दिन अच्छा रहेगा. आप आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ सामाजिक काम में व्यस्त रह सकते हैं. लव पार्टनर से लाभ होगा और उन पर धन भी खर्च होगा. आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस की सैर का मौका मिलेगा.
शुरू होने वाली है नवरात्रि, देवी मां का आशीर्वाद पाने के लिये करें ऐसे तैयारी
वृषभ राशि :आज का दिन लव-बर्ड्स के लिए शुभ है. नए रिश्तों की शुरुआत सफलतापूर्वक कर सकेंगे. गृहस्थ जीवन में मधुरता आएगी. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ से आपको लाभ हो सकता है. लव-लाइफ में आज का दिन संतुष्टि से भरा रहेगा. आज नकारात्मक विचारों से आप दूर रहेंगे.
मिथुन राशि :लव-लाइफ सामान्य बनी रहेगी. समय आपके अनुकूल नहीं होने के कारण आपके काम पूरे होने में देर होगी. वर्कप्रेशर के कारण लव-लाइफ में तनाव महसूस कर सकते हैं. महत्वपूर्ण काम का निर्णय आज न लें. किसी शारीरिक तकलीफ से परेशान हो सकते हैं. विरोधियों से बचकर रहें.
बॉलीवुड के फेमस एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
कर्क राशि :नकारात्मक मानसिकता के कारण आज निराशा का अनुभव करेंगे. बाहर खाने-पीने के कारण स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहेगी. आज आपको गरम मिजाज पर अंकुश रखना होगा, अन्यथा फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. परिजनों के साथ भी मतभेद हो सकता है. नए संबंध आपकी कठिनाई बढ़ा सकते हैं. योग या मेडिटेशन से आपके मन को शांति मिलेगी.
सिंह राशि :आज लव-लाइफ में कठिनाई होगी. जीवनसाथी के साथ विचारों में मतभेद होने से आप दुःख का अनुभव करेंगे. पति अथवा पत्नी की तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहेगी. अपने प्रिय की किसी बात का बुरा भी आपको लग सकता है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मिलकर आप बहुत खुशी का अनुभव करेंगे.
मंगलकारी हनुमान जी की ऐसे करें पूजा, मिलेगी ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति