मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope: आज लव पार्टनर को देंगे सम्मान तो लाइफ में होगा सब कुशल मंगल - daily love rashifal 29 march 2022

आज 29 मार्च 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

horoscope for love life
दैनिक लव राशिफल

By

Published : Mar 28, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 12:37 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 29 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि :लव-लाइफ में आज का दिन अच्छा रहेगा. आप आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ सामाजिक काम में व्यस्त रह सकते हैं. लव पार्टनर से लाभ होगा और उन पर धन भी खर्च होगा. आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस की सैर का मौका मिलेगा.

शुरू होने वाली है नवरात्रि, देवी मां का आशीर्वाद पाने के लिये करें ऐसे तैयारी

वृषभ राशि :आज का दिन लव-बर्ड्स के लिए शुभ है. नए रिश्तों की शुरुआत सफलतापूर्वक कर सकेंगे. गृहस्थ जीवन में मधुरता आएगी. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ से आपको लाभ हो सकता है. लव-लाइफ में आज का दिन संतुष्टि से भरा रहेगा. आज नकारात्मक विचारों से आप दूर रहेंगे.

मिथुन राशि :लव-लाइफ सामान्य बनी रहेगी. समय आपके अनुकूल नहीं होने के कारण आपके काम पूरे होने में देर होगी. वर्कप्रेशर के कारण लव-लाइफ में तनाव महसूस कर सकते हैं. महत्वपूर्ण काम का निर्णय आज न लें. किसी शारीरिक तकलीफ से परेशान हो सकते हैं. विरोधियों से बचकर रहें.

बॉलीवुड के फेमस एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

कर्क राशि :नकारात्मक मानसिकता के कारण आज निराशा का अनुभव करेंगे. बाहर खाने-पीने के कारण स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहेगी. आज आपको गरम मिजाज पर अंकुश रखना होगा, अन्यथा फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. परिजनों के साथ भी मतभेद हो सकता है. नए संबंध आपकी कठिनाई बढ़ा सकते हैं. योग या मेडिटेशन से आपके मन को शांति मिलेगी.

सिंह राशि :आज लव-लाइफ में कठिनाई होगी. जीवनसाथी के साथ विचारों में मतभेद होने से आप दुःख का अनुभव करेंगे. पति अथवा पत्नी की तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहेगी. अपने प्रिय की किसी बात का बुरा भी आपको लग सकता है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मिलकर आप बहुत खुशी का अनुभव करेंगे.

मंगलकारी हनुमान जी की ऐसे करें पूजा, मिलेगी ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति

कन्या राशि :आज लव-लाइफ में आपको अनुकूलता का अनुभव होगा. नए रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए भी आप कोशिश कर सकते हैं. सुखद घटनाएं घटेंगी. अपने स्वीटहार्ट के साथ सुखपूर्वक समय व्यतीत करेंगे. किसी तरह का आर्थिक लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा.

तुला राशि :आज आप लॉजिकल डिस्कशन में भाग लेंगे. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. लव-बर्ड्स को व्यर्थ वाद-विवाद या चर्चा में नहीं पड़ना चाहिए. लव-लाइफ में स्वीटहार्ट के साथ मिलना सुखद होगा. घर-परिवार के विवादों में मौन रहना बेहतर रहेगा. हालांकि जीवनसाथी का सपोर्ट आपकी खुशी को बढ़ा देगा.

वृश्चिक राशि :फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ बातचीत में सावधानी बरतें. परिवार में छोटा विवाद बड़े झगड़े का कारण बन सकता है. धन और यश की हानि हो सकती है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर का पूरा सहयोग नहीं मिलने से मन उदास रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

धनु राशि :शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. परिजनों के साथ समय आनंद में गुजरेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात से मन खुश रहेगा. जीवनसाथी के साथ परिवार की समस्या का हल निकाल सकेंगे.

हनुमान जी और शनि देव होंगे प्रसन्न बजरंगबली की कथा पढ़ने से, दूर होंगे संकट लेकिन भूलकर भी न करें ये काम

मकर राशि : आज का दिन मिश्रित फलदायक है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ गलतफहमी या मनमुटाव के कारण मन उदास रहेगा. बाहर खाने-पीने से आपको कोई परेशानी हो सकती है. लव-लाइफ में कोई नया मुद्दा आपको उलझन में डाल सकता है. आध्यात्मिकता से मन को शांति मिलेगी.

कुंभ राशि :आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव करेंगे. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. नेगेटिविटी से अपने आपको दूर रखें. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय उत्तम है. लव-लाइफ में जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है.

मीन राशि :आज आपको मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा. आपका फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ विवाद को टालने के लिए आपको मौन रहना होगा. योग और ध्यान से आप रिलेक्स महसूस करेंगे.

शिवरात्रि और प्रदोष व्रत पर भगवान शिव शंकर को ऐसे करें प्रसन्न

Last Updated : Jun 27, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details