मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Daily Love Horoscope: इन राशियों को वीकेंड पर मिलेगा डेट करने का मौका, मैरिड लाइफ भी रहेगी शानदार - लव राशिफल 25 जून

आज 25 जून 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी हर बात.

dainik rashibhavishya
दैनिक लव्ह राशिभविष्य

By

Published : Jun 24, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 6:09 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 25 June 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:आज लव-लाइफ में संतुष्टि बनी रहेगी. दिन के आरंभ में शरीर और मन की स्वस्थता भी आपके उत्साह को दोगुना कर देगी. स्नेही मित्रों के साथ समारोह में जाना हो सकता है. दोपहर के बाद किसी कारण से आपका स्वास्थ्य नरम रहेगा. बाहर खाना-पीना नहीं करें. इस दौरान आपको आराम पर भी ध्यान देना होगा. मन को खुश रखने का प्रयास करें. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:घर के सदस्यों के साथ आप आवश्यक चर्चा करेंगे. दोपहर के बाद सामाजिक कामों में आप अधिक रुचि लेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ होगा, कोई अच्छी खबर मिलेगी. नई दोस्ती से मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक बातें होंगी. आकस्मिक धन लाभ की संभावना है.

मिथुन राशि:पारिवारिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. दोनों जगहों पर आवश्यक चर्चाओं में व्यस्त रहने वाले हैं. कोई नया दोस्त मिलने से आपको उत्साह रहेगा. काम का भार बढ़ने से स्वास्थ्य कमजोर लगेगा. मित्रों के साथ आनंददायक मुलाकात होगी. आज डेट पर जाने की संभावना है. सामाजिक कामों में आप योगदान देंगे.

ये भी पढ़ें:शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

कर्क राशि:आज आपका व्यवहार फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ अच्छा रहेगा. नए रिश्तों की शुरुआत करने की प्रेरणा मिलेगी. शुरुआत में आपको ऐसा लगेगा, जैसे लव-लाइफ में आपके प्रयास गलत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आपको बाहर जाने से बचना चाहिए. स्वभाव में क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. परंतु दोपहर के बाद मन खुश रहेगा.

सिंह राशि:आज दिन की शुरुआत में आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ और चिंता में रहेंगे. आज डेट पर जाने से आज बचना चाहिए. किसी बात को लेकर गुस्से में रह सकते हैं. दोपहर बाद स्थिति में सुधार होगा. परिवार में भी आनंद का वातावरण होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आवश्यक चर्चा होगी. किसी से विवाद करने से बचें. लाइफ-पार्टनर का सहयोग मिलेगा.

Friday Tips: मां लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार, इन उपायों से मिलेगा सुख वैभव का आशीर्वाद

कन्या राशि:आज लव-लाइफ में सफलता के लिए साथी की बातों को भी महत्व दें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से बहसबाजी से बचें. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. आज डेट पर जाने से आज बचना चाहिए. धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रह सकेंगे. ध्यान और योग से आप अपने गुस्से को काबू में रख सकेंगे. इससे आपके काम समय पर पूरे होने की स्थिति में नहीं होंगे.

तुला राशि:फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के मिलने से आपका मन खुश रहेगा. मैरिड लाइफ में सुख और संतोष का अनुभव होगा. आज आप सामाजिक काम में प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे.दोपहर और शाम के समय आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें. यात्रा टालना आपके लिए हितकर रहेगा. पूजा-पाठ में रुचि बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:युवराज के घर महाराज का आगमन, इन 7 राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान

वृश्चिक राशि:आज का आपका दिन बहुत खुशी और आनंद में गुजरेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ मिलने से चर्चा होगी. हालांकि इस चर्चा में आपको दूसरों के विचारों को भी सम्मान देना होगा, अन्यथा विवाद होने की आशंका बनी रहेगी. दांपत्यजीवन सुखमय रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ आज लव-लाइफ में सुखद अनुभव होगा. वाहन सुख मिलेगा.

धनु राशि:आज दिन की शुरुआत में आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से थोड़ी शिथिलता का अनुभव करेंगे. आज लव-लाइफ में अधिक भागदौड़ होगी, लालच से बचकर रहे. दोपहर के बाद आप शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थता का अनुभव करेंगे. धार्मिक काम, देव दर्शन और धार्मिक यात्रा से आनंद मिलेगा.

ये भी पढ़ें:बुध ग्रह मार्गी होने से इन 7 राशियों की धन नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की

मकर राशि:आज आप लव-लाइफ में किसी बात को लेकर अधिक इमोशनल रहेंगे. आपकी भावना को भी ठेस पहुंच सकती है. किसी नेगेटिव विचार और काम से दूर रहें. किसी भी काम में शीघ्र निर्णय ना लें. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता है. इस दौरान आपको वाणी पर संयम बरतने की सलाह दी जाती है. बातचीत में ध्यान रखें.

कुंभ राशि:आज नए काम, नए रिश्ते की शुरुआत का निर्णय आज ना लें, समय अभी इंतजार करने का है. दोपहर के बाद किसी बात को लेकर चिंता बढ़ेगी. आज लव-लाइफ को लेकर किए जा रहे प्रयास में आज सफलता नहीं मिलेगी. आपको भी स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

VIDEO:जलाभिषेक के बाद भगवान को आया बुखार, कब तक चलेगी तीमारदारी,ऐसा है भक्त और भगवान का रिश्ता

मीन राशि:आज आप ज्यादा स्वार्थी ना बनें, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को भी महत्व दें. घर, कुटुंब तथा लव-लाइफ में अच्छा व्यवहार दूसरों से आपके संबंध बनाए रखेगा. लाइफ-पार्टनर के विचारों का आप सम्मान करेंगे, इससे आपके बीच निकटता बढ़ेगी. आज नए काम, नए रिश्ते के लिए उत्साहित होंगे. दोपहर के बाद आवश्यक कारणों से कहीं जाना पड़ सकता है.

Guru Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने,नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई,देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated : Jun 25, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details