मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Daily Love Horoscope: वीकेंड पर इन राशियों की रोमांटिक होगी लव लाइफ, लॉन्ग ड्राइव सरप्राइज डेट से - लव राशिफल 19 जून

आज 19 जून 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी हर बात.

love horoscope 19 june 2022
दैनिक लव्ह राशिभविष्य

By

Published : Jun 18, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 5:06 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 19 June 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:लव बर्ड्स आज किसी सामाजिक काम में शामिल हो सकते हैं. मित्रों तथा स्नेहियों के साथ दिन बहुत अच्छा गुजरेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के पीछे धन खर्च होगा और उनसे लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. आप कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. वैवाहिक जीवन में शांति और मेल-जोल बना रहेगा.

शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर, 3 राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती 2 पर रहेगा ढैय्या का असर

वृषभ राशि:अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. आज आप रोमांटिक रह सकते हैं. आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है. पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतोष का अनुभव होगा. मित्रों से मुलाकात आनंद प्रदान करेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल है. हालांकि मौसमी बीमारी होने की आशंका रहेगी.

मिथुन राशि:आप का दिन कुछ प्रतिकूल रह सकता है. मानसिक रूप से चिंता और शारीरिक रुप से शिथिलता का अनुभव होगा. धन खर्च हो सकता है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मतभेद हो सकता है. विरोधियों से सावधानी बरतें. आज के दिन को धैर्य के साथ गुजारें और ज्यादातर समय मौन ही बने रहें.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

कर्क राशि:आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के सदस्यों के साथ वाद-विवाद न करें. परिजनों का साथ मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी. गुस्से को नियंत्रण में रखें. नेगेटिव विचारों से दूर रहें और नियम विरुद्ध कोई काम आज ना करें. ईश्वर का स्मरण तथा आध्यात्मिकता आपको मन की शांति देगी. दोपहर के बाद स्थिति आपके अनुकूल रहेगी. इस दौरान आप सकारात्मक रहेंगे. प्रत्येक विषय में आज सावधानीपूर्वक व्यवहार करना पड़ेगा.

सिंह राशि:आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपकी मुलाकात हो सकती है. आज का दिन मध्यम फलदायक है. दांपत्यजीवन में जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन घर में किसी के स्वास्थ्य की चिंता आपको होगी. सामाजिक जीवन में सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें:शनि देव होंगे प्रसन्न बजरंगबली की कथा पढ़ने से दूर होंगे संकट, भूलकर भी न करें ये काम

कन्या राशि:आज आपके लिए दिन शुभ है. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. मन भी प्रसन्न रहेगा. सुख के प्रसंग बनेंगे. आर्थिक रूप से लाभ होगा एवं यश भी मिलेगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. महिलाओं के मायके से अच्छे समाचार आ सकते हैं. आज आप अपने स्वीटहार्ट के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे. कोई अधूरा काम पूरा होने से खुशी मिलेगी.

तुला राशि:नए काम की शुरुआत आज ना करें. किसी दोस्त, रिश्तेदार या लव-पार्टनर के साथ आपकी मुलाकात हो सकती है. आप का दिन मध्यम फलदायी है. वाद-विवाद या चर्चा से दूर रहें. विवाद में मान हानि होने का भय रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है.

शत्रु राशि में सूर्यदेव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय

वृश्चिक राशि:नौकरीपेशा लोगों को आज आज लव लाइफ में दिक्कत महसूस होगी. आज के दिन आप शारीरिक और मानसिक रूप से भय का अनुभव करेंगे. किसी न किसी बात की चिंता आपको परेशान करेगी. पारिवारिक सदस्यों तथा सगे- संबंधियों के साथ अनबन होने की आशंका रहेगी. माता का स्वास्थ्य खराब होगा.

धनु राशि:फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपके संबंध अधिक मजबूत होंगे. आज आप नए काम, रिश्ते की शुरूआत कर सकेंगे. रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ लंबी बातचीत होगी. आज बाहर कुछ खरीदने की योजना बन सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. आप अध्यात्म में विशेष रुचि रखेंगे. इस कारण मानसिक शांति और आनंद प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :बुध ग्रह मार्गी होने से इन 7 राशियों की धन नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की

मकर राशि :किसी नए काम, रिश्ते में आपकी रुचि रहेगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. महिलाओं को किसी कारणवश मानसिक असंतोष रहेगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा और आंखों में पीड़ा हो सकती है. नकारात्मक विचारों से खुद को दूर रखें.

कुंभ राशि:आज लव बर्ड्स उत्साह से अपने सभी काम कर पाने की स्थिति में होंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. आज आप चिंतन शक्ति और आध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव को जान सकेंगे. कार्यस्थल पर अधिक काम होने से दोपहर के बाद आपको कुछ तनाव हो सकता है.

शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

मीन राशि:आज लव लाइफ में ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से दूर जाने का अवसर आएगा. आज एकाग्रता कम रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है. धार्मिक काम के पीछे खर्च होगा.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated : Jun 20, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details