मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope: आज मिलेगा सच्चा प्यार या टूटेगा दिल, जानिए अपनी राशि का पूरा हाल - लव राशिफल 17 जून

आज 17 जून 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी हर बात.

love rashifal today
दैनिक लव्ह राशिभविष्य

By

Published : Jun 16, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 6:27 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 17 June 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:आज लव-लाइफ में भी रिश्ते निभाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. स्वास्थ्य के मामले में आपको संभलकर रहना होगा. वाहन दुर्घटना हो सकती है, संभलकर रहें. घर, परिवार और संतान के मामले में आज आपको आनंद और संतोष का अनुभव होगा. आज आप सगे- संबंधियों और मित्रों से घिरे रहेंगे.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:विदेश में रहने वाले स्नेहीजन तथा मित्रों से बातचीत आपको खुशी देगी. आज लव-लाइफ में आगे बढ़ने के लिए स्वप्रेरणा से कार्य शुरू करेंगे. आज अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट को कोई विशेष उपहार भी दे सकते हैं. परिजनों के साथ धार्मिक स्थल या किसी मंदिर जाने से आपका मन खुश रहेगा. इसे पूरा करने में थकान का अनुभव हो सकता है. स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही ना करें.

मिथुन राशि:गुस्से की भावना लव-लाइफ में आपको हानि पहुंचा सकती है. किसी गलत काम से दूर रहें, अन्यथा सम्मान खोने का डर बना रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से विवाद दूर होने से मन को खुशी मिलेगी. मानसिक रूप से आपके मन में हताशा छायी रहेगी. पूजा-पाठ से आपके मन को शांति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

कर्क राशि:आज का दिन मनोरंजन और मौज-मस्ती में व्यतीत होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ घूमने जाने की जाने की संभावना है. आप अच्छा भोजन ग्रहण करेंगे. सुंदर वस्त्र या नए वाहन खरीदने का योग है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग मिल सकेगा. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण का अनुभव होगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

सिंह राशि:आज लव-लाइफ में किसी बात को लेकर संदेह की भावना आपके मन को बेचैन बनाएगी. परिश्रम तो अधिक करेंगे, लेकिन फल कम मिलेगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का सहयोग कम मिलेगा. शत्रुओं से टक्कर लेना पड़ेगा. हालांकि, आपको समाज में सम्मान मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

Friday Tips : मां लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार, इन उपायों से मिलेगा सुख वैभव का आशीर्वाद

कन्या राशि: आज लव-लाइफ में किसी बात की चिंता लगी रहेगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ भी विवाद होने की आशंका रहेगी. पेट की गड़बडी से स्वास्थ्य खराब होगा. आपका काम समय पर पूरा नहीं हो सकेगा. अचानक धन खर्च होगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात सुखद रहेगी.

तुला राशि:आज लव-लाइफ में सावधानी बरतें. विचारों की भरमार आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ बनाएगी. आपका मन काम में नहीं लगेगा. माता और स्त्रीवर्ग की चिंता हो सकती है. आज लव-लाइफ में सकारात्मकता के लिए आपको अपने लव-पार्टनर और स्वीटहार्ट की बातों को भी महत्व देना होगा. आज के दिन यात्रा स्थगित रखें. समय से भोजन नहीं मिलने और पर्याप्त नींद नहीं आने के कारण चिड़चिड़े रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:युवराज के घर महाराज का आगमन, इन 7 राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान

वृश्चिक राशि:आज आपको लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. भाग्य में भी वृद्धि हो सकती है. आप नए काम भी शुरू कर सकेंगे. आपको अपने दोस्तों के पास से भावनात्मक सहयोग मिलता रहेगा. आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. आपकी मुलाकात किसी फ्रेंड्स या लव-पार्टनर से होगी और आपको काफी खुशी मिलेगी. भाग्य आपके साथ है.

धनु राशि:आज किसी बात का भय आपके मन में रहेगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों किसी से विवाद हो सकता है. आज लव-लाइफ में भी विघ्न आएगा. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. दूर रहने वाले फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ संपर्क आपके लिए लाभदायक साबित होगा. आज दिन धैर्यपूर्वक गुजारें. जल्दबाजी में कोई काम नहीं करें.

ये भी पढ़ें:बुध ग्रह मार्गी होने से इन 7 राशियों की धन नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की

मकर राशि:आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से गिफ्ट मिलने से आनंद का अनुभव होगा. भागीदारों के साथ सार्थक चर्चा हो सकती है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. दुर्घटना होने की आशंका रहेगी. ईश्वर भक्ति और पूजा-पाठ में मन लगेगा. परिवार में मंगलकारी वातावरण रहेगा.

कुंभ राशि:आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मतभेद या तकरार हो सकती है. क्रोध पर अंकुश रखना आपके हित में रहेगा. दूसरे लोगों का भला करने में अपना नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें. आपको किसी का पक्ष लेने से बचना चाहिए. दूसरों के विवादों से आप दूर ही रहें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. दुर्घटना का भय बना रहेगा.

मीन राशि:आज लव-लाइफ में संतुष्टि रहेगी. अपने स्वीटहार्ट के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे. सामाजिक काम में भाग लेने का मौका मिलेगा. नए रिश्ते की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है. मित्रमंडल में नए मित्र जुड़ेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम से खुश रहेंगे. मांगलिक प्रसंग आयोजित होंगे. अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. समाज में अग्रिम स्थान प्राप्त कर सकेंगे.

Guru Rashi Parivartan : इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated : Jun 17, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details