मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मामी से ही भांजे ने किया फ्रॉड, डेबिट से निकाल लिए 16 हजार रुपये - राज्य साइबर सेल

राज्य साइबर सेल को एक आवेदिका ने शिकायत की थी कि उसके डेबिट कार्ड के माध्यम से लगातार रुपए निकल रहा है, जिस पर पुलिस ने जांच कर उसके भांजे को गिरफ्तार किया है.

cyber crime
cyber crime

By

Published : Jan 25, 2021, 1:34 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 6:08 AM IST

इंदौर। ऑनलाइन ठगी की वारदात एल लगातार बढ़ रही है. नया मामला इंदौर साइबर सेल के सामने आया है, जहां एक भांजा ही अपनी मामी के क्रेडिट कार्ड से धीरे-धीरे कर के 16 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने मामले में आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है.

राज्य साइबर सेल को एक आवेदन का ने शिकायत की कि उसके डेबिट कार्ड का उपयोग लगातार किया जा रहा है और टुकड़ो-टुकड़ों में लगभग 16 हजार रुपए अभी तक निकल गए हैं. मामले में राज्य साइबर सेल ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की और विभिन्न पेटीएम वॉलेट और टेलीकॉम कंपनियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को ट्रेस किया जब पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी आवेदिका का भांजा ही निकला.

लॉकडाउन के टाइन से कर रहा था फ्रॉड

आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपनी मामी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड को धोखाधड़ी करते हुए अपने पेटीएम से लिंक कर लिया था और जब भी मामी के मोबाइल पर ओटीपी नंबर जाता था तो उसे धीरे से डिलीट कर देता था. इस तरह से पूरे मामले की जानकारी घर में किसी को नहीं हो पाई. उसने बताया कि लॉकडाउन में अपने खर्च चलाने के लिए मामी के कार्ड का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए करता था.

पहले भी इस तरह की घटनाए आ चुकी है सामने

साइबर सेल को पहले भी इस तरह की शिकायतें पहुंच चुकी है और उन मामलों में भी राज्य साइबर सेल ने बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. पिछले दिनों राज्य साइबर सेल को एक महिला ने शिकायत की और जब राज्य सायबर ने इस मामले का खुलासा किया तो खुद का लड़का ही डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन गेम खेलने में कर रहा था, जिसके बाद राज्य साइबर सेल ने उस पूरे मामले का खुलासा किया.

Last Updated : Jan 25, 2021, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details