मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Cyber Crime in Indore: नौकरी दिलाने के नाम पर MP में मोबाइल ऐप से ठगी का फैला जाल! आप भी हो सकते हैं शिकार, पढ़िए पूरी वारदात

इंदौर से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें एक लेडी डॉक्टर इसका शिकार बनी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, और जांच शुरू कर दी है. मगर मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने का पूरा रैकेट एमपी में सक्रीय है. (Cyber Crime in Indore) जानिए कैसे करता है यह ऑपरेट.

Indore girl fraud in name of abroad job
इंदौर में एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Jan 27, 2022, 6:12 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश सेलगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला इंदौर से सामने आया है. जिसमें एक युवती डॉक्टर ठगी का शिकार हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, और जांच पड़ताल भी की जा रही है. (Cyber Crime in Indore)

विदेश में नौकरी का झांसा देकर की ठगी

इंदौर की एक लेडी डॉक्टर से साइबर ठगों ने 46 हजार ठग लिए. विदेश के अस्पताल में आरोपियों ने युवती को मोटे वेतन वाली नौकरी का झांसा देकर ठगी की. इस मामले के बारे में जब युवती को पता चला तो उसने तुरंत इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच से की. क्राइम ब्रांच ने मामले की कार्रवाई करते हुए फोन के जरिए पेमेंट गेटवे एप से संपर्क कर युवती को उससे ठगे गए पैसे वापस दिलवाए. वहीं अब क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच कर रही है. (Indore mobile app fraud)

Bulli Bai App Case: नीरज बिश्नोई और ओंकारेश्वर ठाकुर 27 तक पुलिस हिरासत

पढ़िए क्या है मामला
फरियादी डॉक्टर शानू जैन ने क्राइम ब्रांच को शिकायत में बताया कि उन्होंने टैलेंट job.com पर अपना रिज्यूम डालकर विदेश में नौकरी की तलाश की थी. इसी साइट का फर्जी प्रतिनिधि बनकर एक बदमाश ने उनसे संपर्क किया, और ओमान, बहरीन और सिंगापुर के अस्पतालों में 60 से 80 लाख रुपए सालाना वेतन दिलाने का झांसा दिया था. (Indore girl victim of fraudulent) बदमाश ने डॉक्टर युवती को प्रोसेस के नाम पर राशि जमा कराने के लिए लिंक भेजी थी. जिसमें युवती को 46,000 जमा करना था. युवती से पैसा लेने के बाद आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया. अब इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details