बालाघाटःपत्नी की मौत हो जाने के बाद पत्नी के वियोग में एक युवक ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. वह अपने बड़े भाई के घर पर दीपावली मनाने के लिए आया था. अपने घर बालाघाट जाने का कहकर निकला और तालाब पर जाकर छलांग कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा क्राइम की दो अन्य घटनाएं इंदौर के दो अलग-अलग थानों में दर्ज हुईं हैं. इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. एक अन्य खबर के अनुसार संयोगितागंज थाने की पुलिस ने नशे की पुड़िया बेचते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. (crime news)
अवसाद से ग्रस्त होकर की आत्महत्याः बड़े भाई ने सूचना दी उसके छोटे भाई की लाश पुलिस को बिलावली तालाब में मिली. जब पुलिस को तालाब किनारे बैग में कपड़े मिलने की सूचना मिली थी, तो पुलिस ने मृतक के परिजनों को पहचान करने के लिए बुलाया था. लाश की पहचान कृष्णहरी सोनी के रूप में हुई थी. मृतक अपनी पत्नी की मौत के अवसाद से ग्रस्त रहने लगा था. इसी कारण तनाव चलते तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. (youth commits suicide by jumping pond) (crime news)
महिला ने केरोसिन छिड़कर लगा ली आगः इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली. गंभीर घायल अवस्था में उसके परिजन इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मल्हारगंज थाना क्षेत्र के पल्हार पलटन में रहने वाली शबाना बी नामक महिला ने अपने ही घर में किसी परेशानी के चलते मिट्टी का तेल छिड़ककर अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया. मृतिका तलाकशुदा थी. पति उस्मान अली ने भी अपनी पहले पत्नी को छोड़ दिया था. दोनों ने दूसरी शादी चार साल पहले की थी. (woman sets fire by spraying kerosene) (crime news)
नशे की पुड़िया बेचते गिरफ्तारः पुलिस ने नशे की पुड़िया बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह कार से आता था और युवाओं को नशे की पुड़िया बेचता था. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जेब खर्च के लिए वह विद्यार्थियों और अन्य युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने में लगा था. सयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार बस्ती स्कूल कालेज तथा पार्क के आसपास मुखबिर लगाकर ड्रग्स बेचने वालों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक कार से आकर युवाओं और छात्रों को ड्रग्श उपलब्ध कराता है. इस पर युवक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम निक्की उर्फ शशांक सिंह बताया है. उसके पास से 12 ग्राम ड्रग्स भी बरामद की गई. (indore man arrested for selling intoxicants)