इंदौर।कोरोना महामारी की थमती रफ्तार के बीच प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. प्रशासन तमाम कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थलों को भी खोलने की मंजूरी दे दी है. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में अब उन श्रद्धालुओं को ही भगवान के दर्शन का लाभ मिल रहा है, जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा रखे हैं.
दरअसल, कोरोना की पहली लहर में खजराना गणेश मंदिर के पुजारी समेत अन्य लोग भी संक्रमित हो गए थे, लिहाजा मंदिर को भी लॉकडाउन में बंद करना पड़ा था. अब जबकि राज्य शासन ने दूसरी लहर के दौरान जनता कर्फ्यू के कारण धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया था तो देश भर से यहां दर्शन लाभ के लिए आने वाले श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाए अब जबकि मध्य प्रदेश के तमाम शहरों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार है तो धीरे-धीरे मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश को अनुमति दी जा रही है.
कई श्रद्धालुओं को लौटना पड़ रहा वापस
इस बीच राज्य शासन ने तय किया है कि मंदिर में अब उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश मिल सकेगा, जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं. खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यही नियम लागू कर दिया है. ऐसी स्थिति में दिन भर में करीब दो हजार श्रद्धालु ऐसे पहुंच रहे हैं, जो वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र दिखाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं. इनमें कई ऐसे भी हैं जिन्हें मौके पर प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण मंदिर के बाहर से ही लौटाया जा रहा है.