इंदौर।त्योहारों और उत्सवों के लिए फेमश इंदौर में इस साल नववर्ष की पूर्वसंध्या फीकी नजर आने वाली है. जिला प्रशासन ने हर साल बड़े पैमाने पर होने वाले नववर्ष आयोजनों पर रोक लगाते हुए ऐसे तमाम कार्यक्रम प्रोटोकॉल के तहत आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसे लेकर युवा खासे निराश नजर आ रहे हैं.
इंदौर की इन तमाम आलीशान होटलों में हर साल बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले भव्य नववर्ष सेलिब्रेशन के कार्यक्रम इस साल टल गए हैं. कोरोना के चलते इंदौर जिला प्रशासन ने जिले में कहीं भी नव वर्ष के अलग से मैरिज गार्डन या खुले मैदानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अनुमति जारी नहीं की है. इसके अलावा वर्तमान में जितने भी रिसॉर्ट रेस्टोरेंट्स बार पब आदि संचालित किए जा रहे हैं.