मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से एक और डॉक्टर की मौत - indore corona tracker

इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आए एक डॉक्टर की मौत हो गई, शहर में अब तक कोरोना के कारण 3 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है अपनी डिसपेंसरी पर सेवा देने के दौरान 81 वर्षीय डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए थे.

corona-infected-doctor-die-in-indore
डॉक्टर की मौत

By

Published : May 22, 2020, 12:40 PM IST

इंदौर। कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, इंदौर में इसकी चपेट में आने से एक डॉक्टर मौत हो गई. वहीं यदि बात करें इंदौर में एक और डॉक्टर की मौत के बाद यहां कुल मिलाकर तीन डॉक्टरों की मौत अब तक हो चुकी है.

इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी है, यहां एक और डॉक्टर की मौत हो गई. बता दें मृतक डॉक्टर की उम्र 81 साल थी. बताया जा रहा है कि वे अपनी क्लीनिक पर सेवा देने के दौरान किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आ गए, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पहले उन्हें कोरोना के ग्रीन कैटेगरी के अस्पताल में दिखाया गया लेकिन सेहत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें रेड जोन के कोरोना मरीजों के लिए चयनित हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उम्र ज्यादा होने की वजह से वह कोरोना को हरा नहीं पाए और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

आपको बता दें कि इस तरह से इंदौर में अब तक 2 डॉक्टरों की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो चुकी है और मौत का ये तीसरा मामला सामने आया है.

इंदौर में हर दिन नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और एक के बाद एक कई लोगों की मौत भी हो रही है. कई लोग कोरोना को हराकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. अब देखना होगा कि आने वाले समय में इंदौर में किस तरह के और नए मामले कोरोना से संबंधित सामने आते हैं और प्रशासन इनसे कैसे निपटेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details