इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 23 मार्च को होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. समारोह में छात्रों को स्वर्ण-रजत पदक प्रदान किए जाएंगे. विवि प्रबंधन ने कार्य परिषद के सदस्यों से 27 लाख रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी है. बजट की मंजूरी से काम में तेजी आई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन दीक्षांत समारोह के प्रभारी समन्वयक के साथ काम की समीक्षा करने जा रहा है.
चयनित छात्रों को मिलेगा स्वर्ण और रजत पदक
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने साल 2020 और 2021 के छात्रों के लिए यह दीक्षांत समारोह आयोजित किया है. दीक्षांत समारोह में दोनों ही शैक्षणिक सत्र के चयनित छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए जाएंगें. वहीं PHD करने वाले छात्रों को डिग्रियां भी प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह में छात्रों के शामिल होने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है.