मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने छतों पर बैठकर दिया धरना - बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों की छत पर बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने शिवराज सरकार सें मांग की है कि, प्रदेश में पिछले तीन माह का बिजली बिल तत्काल माफ किया जाए. ताकि जनता को इस लॉकडाउन में राहत मिल सके.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : May 12, 2020, 9:39 PM IST

इंदौर।लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को बिजली बिल से राहत दिलाने के लिए अपने-अपने घरों की छतों पर उपवास करते नजर आए. कांग्रेस ने इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर्फ्यू के दौरान बीते तीन माह का बिजली बिल माफ करने की मांग की है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 48 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिससे पूरे प्रदेश में आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. न व्यापार चल रहा है और न ही रोजगार. ऐसे में अगर हजारों रुपए के बिजली बिल भेजे जाएंगे तो जनता पर दौहरा बोझ पड़ रहा है. इसलिए प्रदेश सरकार को तत्काल तीन महीने तक बिजली बिल माफ करना चाहिए. ताकि प्रदेश की जनता को लॉकडाउन के दौरान राहत मिल सके.

प्रदेश कांग्रेस के सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए इंद्रा ग्रह ज्योति योजना शुरू की थी. जिसे शिवराज सकारन ने बंद कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि संबल योजना में केवल कुछ लोगों को ही फायदा मिलेगा. इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तत्काल प्रदेश की आम जनता के लिए तीन महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए. ताकि आम आदमी को आर्थिक तंगी से राहत मिल सके. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी. तब खुद शिवराज सिंह चौहान खुद बिजली बिलों को आग लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन अब सरकार में आते ही जनता पर बिजली के भारी भरकम बिल थोप रहे है. जिससे प्रदेश की जनता पर असर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details