इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवयर्गीय का इंदौर आग लगा देने वाले बयान पर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय पर शहर की शांति को भंग करने का आरोप लगाया है. मामले में कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विजयवर्गीय पर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से की कैलाश विजयवर्गीय की शिकायत, रासुका लगाने की मांग
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि विजयवर्गीय इंदौर जैसे शांत शहर में आशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उन पर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति शहर की शांति भंग करने की बात करता है तो इस पर कार्रवाई होती है. कैलाश विजयवर्गीय ने तो भू माफियाओं को बचाने के लिए कमिश्नर के घर सामने धमकी दी है. उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया, शासन-प्रशासन के अधिकारियों को धमकी दी है.
कैलाश विजवयर्गीय लगातार कमलनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि उन्होंने एक बार फिर मंदसौर में भी प्रशासनिक अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजवयर्गीय इंदौर जैसे शांत शहर में आशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हमने कलेक्टर ने ज्ञापन सौंपकर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.