इंदौर।नगरीय निकाय चुनाव आगे बढ़ाने पर रोक लगवाने के लिए कांग्रेस हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में जनहित याचिका दाखिल करेगी. इंदौर नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता फौजिया शेख अलीम यह याचिका लगाएंगी. उन्होंने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव नहीं करवाना संविधान का उल्लंघन है. इसी का विरोध करने के लिए जनहित याचिका लगाई जाएगी.
फौजिया शेख अलीम ने बताया कि वकील शेख अलीम और इम्तियाज अहमद के माध्यम से याचिका लगाई जाएगी. पूउन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव बीते एक साल से रुके हुए हैं. राज्य चुनाव आयोग ने कोविड-19 की आड़ लेकर चुनाव को तीन महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया है. नियमानुसार छह महीने में चुनाव करवाना जरूरी है. प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के दौरान कोरोना के ज्यादा केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब जब संक्रमण काबू में है, तो निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं.