मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी केवल गीदड़ भभकी दे रही है, दम है तो सदन में प्लोर टेस्ट के लिए तैयार होः केके मिश्रा - कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार गिराए जाने के लिए बीजेपी नेता लगातार गीदड़ भभकी दे रहे हैं. लेकिन अगर उनमें दम है सदन में प्लोर टेस्ट के लिए तैयार हो.

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा

By

Published : May 29, 2019, 6:34 AM IST

इंदौर।बीजेपी नेताओं की तरफ से कांग्रेस सरकार गिराए जाने के लिए दिए जा रहे बयानों पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने बड़ा हमला बोला. मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के नेता केवल गीदड़ भभकी दे रहे हैं अगर उनमें नैतिकता और साहस है तो सदन में प्लोर टेस्ट के लिए तैयार हो.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सदन में चर्चा के साथ उन उन विधायको के नाम सार्वजनिक करे जो उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ कलमनाथ सरकार के खिलाफ कुप्रचार कर रहे है, जो कि गलत है. बीजेपी केवल राजनीतिक पैतरेबाजी से कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है. कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयानों पर केके मिश्रा ने कहा विजयवर्गीय ने 22 दिन में सरकार गिराने की बात कही थी, हम उनके 22 दिन गिन रहे हैं. कुछ दिन बीत गए है और कुछ दिन बीत जाएंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने साधा बीजेपी पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर केके मिश्रा ने कहा कि उन्होंने सदन में बैठक बुलाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया. केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक गवर्नर हाउस में परेड करने तक के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सदन में हर बार मुंह की खाई है चाहे विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो या उपाध्यक्ष का.

केके मिश्रा ने कहा कि बीजेपी की हालत प्रदेश में उस कहावत की तरह को गई है कि थोथा चना बाजे घना की तरह. क्योंकि बीजेपी नेता सिर्फ बयानबाजी कर रहे है उनके पास कुछ नहीं है और जितनी बार उन्होंने मांग की उतनी बार उन्हें मुह की खानी पड़ी. जबकि कानूनी कार्रवाई पर केके मिश्रा ने कहा कि हम बीजेपी को उसी हैसियत से उसके ही अंदाज में जवाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details