मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक संजय यादव का छलका दर्द, बोले- क्या विपक्ष का विधायक होना पाप है? - vivek tankha supported Sanjay Yadav

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अपने क्षेत्र के बरगी को तहसील बनवाने के लिए भोपाल मंत्रालय के 100 से ज्यादा चक्कर काट चुके हैं, जिसे लेकर अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी इनके समर्थन में उतरे हैं. (Congress MLA Sanjay Yadav)

vivek tankha supported Sanjay Yadav
कांग्रेस विधायक संजय यादव का छलका दर्द

By

Published : Apr 24, 2022, 10:40 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के बरगी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय यादव का क्षेत्र की जनता के लिए एक बार फिर दर्द सामने आया है. दरअसल, राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को पत्र लिखा है और बरगी को पूर्ण कालिक तहसील बनाने की मांग की. उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि अब तक मैं 100 बार चक्कर लगा चुका हूं, मुख्यमंत्री से भी कई बार मिल चुका हूं लेकिन गरीबों की मजबूरी नहीं समझी जा रही है. क्षेत्र की जनता परेशान है और उन्हें दूर-दूर जाना पड़ रहा है, इसके लिए बरगी को पूर्ण कालिक तहसील बनाया जाए. (Congress MLA Sanjay Yadav)

कांग्रेस विधायक संजय यादव का छलका दर्द

पत्र में लिखी ये बात:कांग्रेस विधायक संजय यादव ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायक की नहीं सुनी जा रही है, इसके चलते बरगी की जनता परेशानी झेल रही है. उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं आपके हाथ जोड़ता हूं, पैर पड़ता हूं, लेकिन तहसील बनाने का आदेश जारी कर दें, नहीं तो मना कर दें. संजय यादव ने लिखा है कि मेरा निवेदन है कि तीन वर्षों में मैं लगधग 100 बार आपके कार्यालय के चक्कर लगा चुका हूं, मुख्यमंत्री से कई बार ए प्लस मॉनिटरिंग में लिखवाकर दे चुका हूं. आपके विभाग ने 3 बार दावे-आपत्ति के लिए अधिसूचना भी निकाल दी, इसके बाद भी तहसील घोषित नहीं कर रहे है.

कांग्रेस विधायक संजय यादव का छलका दर्द

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए राज्यसभा में बिल पेश, देखें- कांग्रेस ने क्यों खेला ये मास्टर स्ट्रोक

क्या विपक्ष का विधायक होना पाप है:विधायक संजय यादव ने कहा कि विभागीय मंत्री भी तीन बार बोल चुके है, कि मध्यप्रदेश विधानसभा के माध्यम से कई बार याचिका प्रश्न ध्यानाकर्षण व शून्यकाल लगाकर तहसील घोषित करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि क्या विपक्ष का विधायक होना पाप हो गया है, यदि तहसील घोषित नहीं करना तो मना कर दो, फिर आपकी जैसी मर्जी वैसा करें. वहीं उन्होंने मांग की है कि बरगी क्षेत्र के गरीब , पिछड़ों व मजदूर के हित में बरगी को पूर्णकालिक तहसील घोषित करने की कृपा करें. संजय यादव का कहना है कि भाजपा सरकार आदिवासियों की विरोधी सरकार है उन्हें गरीब आदिवासियों से कोई लेना देना नहीं है भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है.

सरकार ने महाकौशल को छोड़ा बेबस:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विधायक संजय यादव जी का दर्द मैं समझ सकता हूं. मप्र में भाजपा सरकार ने महाकौशल को बेबस कर अनाथ छोड़ दिया- 'मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस विधायक का दर्द, तहसील बनवाने के लिए मंत्रालय के चक्कर काटते-काटते प्यून भी जानने लगा मगर नहीं निकला आदेश'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details