मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पांच दिन से लापता कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल साहू पहुंचे इंदौर, मंत्री बघेल बेंगलुरू से लाए वापस - पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल

कई दिनों से गायब चल रहे कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल बेंगलुरु से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां गृहमंत्री बाला बच्चन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Home Minister Bala Bachchan
गृहमंत्री बाला बच्चन

By

Published : Mar 8, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 7:54 PM IST

इंदौर। कई दिनों से गायब चल रहे कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल को लेकर पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन पहले से ही मौजूद थे. यहां से बिसाहू लाल सिंह को मंत्री सुरेंद्र सिंह सरकारी चार्टर्ड विमान से लेकर भोपाल रवाना हो गए. बिसाहू लाल सिंह के आने की सूचना मिलते ही कलेक्टर लोकेश जाटव और डीआईजी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल साहू पहुंचे इंदौर

गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि बिसाहू लाल साहू के बाद दो और विधायकों को जल्द भोपाल लाया जायेगा. बीजेपी ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की थी, जिसमें वह नाकामयाब रहे. बाला बच्चन ने यह भी दावा किया कि 5 साल मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार चलेगी और आने वाले सभी चुनाव में भी कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सकरार के साथ सब हैं.

Last Updated : Mar 8, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details