मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, विद्युत वितरण कंपनी की कार्यशैली पर उठाए सवाल

बिजली कटौती और बार-बार बिजली जाने की शिकायत पर इंदौर में कांग्रेसियों ने बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं अधिकारी का कहना है कि 4 से 5 दिनों के अंदर लोगों को बिजली पूरी तरह से मिलने लगेगी.

एमपीईबी के ऑफिस आए कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Jun 1, 2019, 7:04 PM IST

इंदौर। शहर के पोलो ग्राउंड स्थित पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के परिसर में गुरुवार को 132kv के सब स्टेशन में आग लग गई थी. जिसके बाद से शहर भर में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही बिजली कटौती और बार-बार बिजली जाने की शिकायत पर इंदौर में कांग्रेसियों ने बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं अधिकारी का कहना है कि 4 से 5 दिनों के अंदर लोगों को बिजली पूरी तरह से मिलने लगेगी.

दरअसल शहर में पिछले कुछ महीनों से बिजली कटौती जारी है. वहीं गुरुवार रात बिजली विभाग के मुख्य बिजली घर के एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है. अभी भी इंदौर के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई घरों तक नहीं पहुंच पाई है, जिसके चलते आम जनता सीधे कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. लोगों से हर दिन मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को कांग्रेस का एक दल बिजली कंपनी के एमडी विकास नरवाल से मिलने पहुंचा.

एमपीईबी के ऑफिस आए कांग्रेस कार्यकर्ता

इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सीधे बिजली कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि आखिर क्या कुछ वजह है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद इतनी ज्यादा बिजली गुल हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द मेंटेनेंस कार्य के बाद लोगों को बिजली मुहैया कराई जाएगी. अधिकारी 132kv डीपी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग का हवाला देते हुए बिजली वितरण का काम प्रभावित होने की बात कही. और जल्द ही सभी समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details