इंदौर। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है, इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को सिर्फ छलावा करने वाला दस्तावेज बताया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाये हैं.
आतंकी संगठनों, नक्सलवाद का समर्थन करने वाला है कांग्रेस का मेनिफेस्टोः रमेश मेंदोला - एमपी न्यूज
इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा बताया है, उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र आतंकी संगठनों, नक्सलवाद का समर्थन करने वाला है.
उन्होंने कहा जिस कांग्रेस ने 70 साल तक देश पर लगातार शासन किया वह स्कूलों में टॉयलेट तक नहीं बनवा पाई, अब बजट का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने का दावा कर रही है, पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया की इंदौर लोकसभा में भी बीजेपी की बड़ी जीत होगी और जो घोषणा पत्र कांग्रेस ने अजहर मसूद जैसे आतंकियों को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार किया हैं, उसका जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कांग्रेस का घोषणा पत्र अलगाववादी ताकतों और आतंकियों का समर्थन करेगा, जिसके कारण सेना का भी मनोबल गिरेगा.