इंदौर।कमलनाथ सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उनके घर- घर जाकर उन्हें सम्मानित किया.
कमलनाथ सरकार का एक साल, कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर किया सम्मान - इंदौर
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें तिलक लगाकर सम्मानित किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने एक अनोखा अभियान शुरू किया. पूर्व विधायक ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का सम्मान करने उनके घर पहुंचे. पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं और मत देने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए कांग्रेस ने इंदौर में ये पहल कर रही है. जल्द ही इस अभियान को पूरे प्रदेश में एक कवायद के तौर पर शुरू किया जाएगा.
सत्यनारायण पटेल ने कहा कि, कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जा रहा है. मार्च के अंत तक सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के बाद इस यात्रा का दूसरा चरण भी प्रारंभ किया जाएगा. कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरा होने के बाद, जिन विधानसभा में कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई थी. उस विधानसभा में इसे अभियान के तौर पर शुरू किया गया है, ताकि आने वाले चुनावों में बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस सेंध लगाई जा सके.