मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सज्जन वर्मा का बड़ा आरोप, MP में डैम बनाने वाली कंपनी में शिवराज के 3 कद्दावर मंत्रियों का पैसा - शिवराज के तीन कद्दावर मंत्रियों का पैसा

धार के कारम डैम में रिसाव के बाद गठित जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई से पहले ही कांग्रेस ने जांच समिति के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मध्यप्रदेश में मिट्टी के डैम बनाए हैं, उस कंपनी में मध्यप्रदेश के तीन मंत्रियों का पैसा लगा है. सज्जन वर्मा ने इन मंत्रियों का नाम उजागर करने से इनकार करते हुए कहा जिस तरह पेंशन और सिंहस्थ घोटाले की जांच रिपोर्ट का पता नहीं, वही हाल अरबों रुपए के डैम घोटाले का होने वाला है. Congress leader Sajjan Verma, Sajjan Verma serious allegation, Ministers money dam building company, Dhar Karam Dam Leakage

Sajjan Verma serious allegation
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा का गंभीर आरोप

By

Published : Aug 20, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 2:40 PM IST

इंदौर।धार जिले के कारम नदी पर बने डैम के पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने जांच दल गठित किया है. यह जांच दल हाल ही में डैम की जांच करने भी पहुंचा था लेकिन आधे घंटे की खानापूर्ति के बाद जांच दल लौट गया. 20 अगस्त को ही इस जांच दल को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपना है. इसके पहले ही कांग्रेस ने जांच दल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में कहा इस जांच दल की रिपोर्ट वही आएगी, जो मुख्यमंत्री निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टों को बचाने में लगी हुई है.

कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा का गंभीर आरोप

ऐसे घोटाले की रिपोर्ट कभी नहीं आती :सज्जन वर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा इस घोटाले के पहले भी पेंशन घोटाला उज्जैन का सिंहस्थ घोटाला की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई. उन्होंने कहा कि ऐसे घोटालों की कभी भी जांच रिपोर्ट नहीं आती. जो कुछ हो रहा है. सब खानापूर्ति और दिखावे के तौर पर हो रहा है. गौरतलब है इस मामले में राज्य सरकार ने डेम के निर्माण संबंधी दिल्ली की एजेंसी एएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसकी साझीदार ग्वालियर की सारथी कंपनी का पंजीयन निलंबित कर दोनों कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने दावा किया था कि जांच रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

304 करोड़ की लागत का डैम :कारम बांध व सिंचाई परियोजना में 304 करोड रुपए की राशि से डैम तैयार किया गया था. इसमें करीब 100 करोड़ रुपए बांध निर्माण पर खर्च किए गए. इसमें एजेंसी ने मिट्टी की पाल बनाकर ही डैम के निर्माण की खानापूर्ति कर दी थी. नतीजतन डैम के रिसाव के चलते हाल ही में धार और खरगोन जिले के 18 गांव को खाली कराना पड़ा था. वहीं डैम टूटने की आशंका के चलते बायपास चैनल बनाकर पानी निकालना पड़ा था.

धार के कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने की जांच करेगा चार सदस्यीय दल, बांध में हुए भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट देगा

25 हेक्टेयर में सारी फसल बर्बाद : नदी के आसपास डैम फूटने के कारण राजस्व अमले ने 25 हेक्टेयर जमीन में फसल की नुकसानी का आकलन किया है. राज्य सरकार के आदेश पर नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अब तक किसी को कोई मुआवजा नहीं मिला है. हालांकि अभी नुकसान की रकम एवं किसानों की संख्या का आकलन किया जा रहा है, जो जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद तय हो सकेगा. Congress leader Sajjan Verma, Sajjan Verma serious allegation, Ministers money dam building company, Dhar Karam Dam Leakage

Last Updated : Aug 20, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details