इंदौर। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते की पहचान कहलाने वाली राखी की दुकानें बाजार में सजने लगी हैं. हालांकि शहर के कुछ दुकानदार इस बार परेशान हो रहे हैं. नगर निगम से अनुमित मिलने के बाद भी कांग्रेसी वार्ड पार्षद दुकानदारों को उस जगह दुकान नहीं लगाने दे रहा, जहां वह पिछले 50 साल से दुकान लगाते आ रहे हैं.
कांग्रेस पार्षद की दबंगई, राखी की दुकान लगाने वालों को कर रहा परेशान - रक्षाबंधन का त्योहार
शहर में एक पार्षद की दादागिरी जोरों पर है. 50 साल से राखी की दुकान लगाने वालों को वार्ड पार्षद इंसाफ अंसारी दुकानदारों को दुकान नहीं लगाने दे रहा है, जबकि दुकानदार निगम से बकायदा अनुमति भी ले चुके हैं.
दुकान संचालक पार्षद के खिलाफ नारे लगाते हुए
स्थानीय वार्ड पार्षद के मना करने पर 50 साल से नगर निगम को किराया देने के बाद दुकान लगाने दुकानदारों का गुस्सा फूट गया है. दुकानदार रश्मि का आरोप है कि वार्ड पार्षद ये कहकर दुकान नहीं लगाने दे रहा कि अब तो उसकी सरकार है तो उसकी ही चलेगी. लिहाजा दुकानदारों ने इस मामले की शिकायत नगर निगम अधिकारी से की है. जिसके बाद निगम अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.