मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

9 साल बाद उदयपुर से कांग्रेस का होगा 'उदय', चिंतन शिविर में कृषि प्रस्ताव रखने के लिए मध्य प्रदेश के इस नेता को मिली जिम्मेदारी - rahul gandhi

राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर लगेगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर सभी राज्यों के अध्यक्ष, पार्टी के बड़े नेता, पदाधिकारी शामिल होंगे. शिविर में खेती किसानी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई से जुड़े मुद्दों को लेकर अलग कमेटियों का गठन किया गया है. खेती और किसानों के मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए मध्य प्रदेश से कांग्रेस नेता अरुण यादव को शामिल किया गया है.

congress chintan shivir
उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर

By

Published : Apr 26, 2022, 11:13 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 और इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चिंतन शुरू हो गया है. कांग्रेस चुनाव से जुड़े मुद्दों पर राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर कर रही है. लंबे समय बाद एक्टिव नजर आ रही कांग्रेस पार्टी अब चिंतन शिविर (Congress party chintan shivir in Udaipur) में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों को पर भी मंथन करेगी. इस मंथन शिविर के लिए जो कमेटी बनाई गई है, इसमें एमपी के नेता अरुण यादव (arun yadev) को भी जगह दी गई है. अरुण यादव अपने पिता सुभाष यादव की तरह कृषि एवं सहकारिता के विशेषज्ञ माने जाते हैं. लिहाजा पार्टी ने ओबीसी चेहरे के साथ उनके कृषि संबंधी अनुभव को चिंतन शिविर में प्राथमिकता देने का फैसला किया है.

कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर

कई कमेटियों का गठन: राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर होने जा रहा है. इस शिविर में कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव के साथ 2024 में यूपीए को फिर सत्ता में लाने की कवायद में जुटी है. इस आयोजन को लेकर विपक्ष के एकजुट होने की दिशा में बड़ा कार्यक्रम माना जा रहा है. पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी ने नेताओं की 6 समिति बनाई है. चिंतन शिविर में खेती किसानी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई से जुड़े मुद्दों को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. खेती और किसानों के मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता अरुण यादव को शामिल किया गया है. कमेटी में छत्तीसगढ़ के टी एस सिंह देव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर नाना पटोले, पंजाब नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को शामिल किया गया है.

उदयपुर से कांग्रेस का होगा 'उदय', अरुण यादव के सियासी कद बढ़ने के मिलने लगे संकेत

राजनीति में सक्रिय:अरुण यादव बीते कुछ दिनों से लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. बुंदेलखंड, ग्वालियर चंबल से लेकर मालवा निमाड़ में भी अरुण यादव दौरा कर किसानों के बीच पहुंच रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के चिंतन शिविर में अरुण यादव के सुझावों पर पार्टी आगामी रणनीति तय करेगी.

कांग्रेस नेता अरुण यादव

कांग्रेस का मिशन 2023ः हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश, 1 मई को जुटेंगे शिक्षक, जानें रणनीति

9 साल बाद फिर चिंतन शिविर: मध्य प्रदेश से कृषि प्रस्ताव के लिए पहली बार अरुण यादव का नाम आने से माना जा रहा है कि, राहुल गांधी के करीबी होने के चलते पार्टी की मुख्यधारा में लाया जा रहा है. हालांकि पूर्व में राज्यसभा में भी लाने की चर्चा थी. इस बार अरुण यादव का कहना है कि यह सारी चीजें हाईकमान द्वारा तय की जाती है. गौरतलब है कि कांग्रेस का चिंतन शिविर 2013 में जयपुर में आयोजित हुआ था. उसके बाद एक बार फिर 9 साल बाद यह चिंतन शिविर यहां होने जा रहा है. (Mission of Congress 2023)

Shivraj cabinet Meeting Today: मिशन 2023 को देखते हुए एससी-एसटी वर्ग के युवाओं के लिए हो सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले, पढ़िए और क्या रहेगा खास

शिविर में तय होगी कांग्रेस की दशा और दिशा: इस चिंतन शिविर में पार्टी गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तय करेगी. इसके अलावा माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पार्टी के नेता रणनीति तैयार करेंगे. लिहाजा 13 से 15 मई तक चलने वाले इस चिंतन शिविर में कांग्रेस दशा और दिशा तय होगी.( arun yadav nominated in kisan committee)(mp Assembly election 2023)(Lok Sabha Elections 2024 )

ABOUT THE AUTHOR

...view details