मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में कांग्रेस का ब्राह्मण का कार्ड, 'सरकार बनने पर बनाएंगे भगवान परशुराम का मंदिर' - कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

अब मध्य प्रदेश की सियासत में ब्राह्मण राजनीति का कार्ड खेला जाना शुरु हो गया है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने सीएम शिवराज से महू के जानापाव में भगवान परशुराम का मंदिर बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस की सरकार बनने पर भगवान परशुराम का मंदिर बनाया जाएगा.

congress mla sanjay shukla
संजय शुक्ला, कांग्रेस विधायक

By

Published : Aug 19, 2020, 11:03 PM IST

इंदौर।कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उनके बयान से सियासत गर्मा गई है. अब उन्होंने ब्राह्मण राजनीति पर बड़ा बयान दिया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह बसपा और सपा को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि दोनों पार्टियों ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के हित की बात उठाई. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर महू में भगवान में परशुराम का मंदिर बनाने की अपील करेंगे. अगर मंदिर नहीं बना तो तो जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तब मंदिर बनेगा.

संजय शुक्ला, कांग्रेस विधायक

विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से भगवान परशुराम की मूर्ति का भव्य निर्माण करवाया जा रहा है. उसी तरह इंदौर महू में भी भगवान का मंदिर बनेगा. महू के जानापाव को भगवान परशुराम की जन्मभूमि माना जाता है. इसलिए यहां मंदिर निर्माण के लिए वह सीएम शिवराज से बात करेंगे. अगर बीजेपी सरकार ने मंदिर नहीं बनाया तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जानापाव में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. आने वाले समय में ब्राह्मण समाज का बड़ा सम्मलेन भी किया जाएगा.

सिंधिया से कोई नहीं मिलना चाहता

वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर और उज्जैन दौरे को उपचुनाव की तैयारियों से जोड़ने पर संजय शुक्ला ने कहा कि यह केवल सिंधिया का दौरा था. वे सब के घर जा रहे हैं. लेकिन जब कैलाश विजयवर्गीय के घर मुलाकात करने गए तो उनकी मुलाकात विजयवर्गीय से नहीं हुई यह दुर्भाग्य की बात है. इसी तरह से उन्होंने कई और घरों पर जाकर मुलाकात करने को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. वही विधायक संजय शुक्ला का यह भी कहना था कि सिंधिया के साथ जो लोग घूम रहे थे वह सब पहले कांग्रेस में ही थे. कोई भी बीजेपी का नेता उनके साथ नहीं था. इससे उनके कद की कल्पना की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details