मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जीतू सोनी पर हुई कार्रवाई से कम्प्यूटर बाबा खुश, जमकर की पुलिस की तारीफ

जीतू सोनी पर हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर इंदौर पुलिस को नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने बधाई दी है और कहा ऐसे आरोपियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.

computer-trust-baba-chairman-of-river-trust-thanks-to-ssp-on-jitu-soni-in-indore
जीतू सोनी पर करवाई को लेकर कम्प्यूटर बाबा ने दिया एसएसपी को धन्यवाद

By

Published : Dec 11, 2019, 7:54 PM IST

इंदौर। जीतू सोनी पर हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर कई समाज और संगठनों से पुलिस को सराहना मिल रही है. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर नदी न्यास के अध्यक्ष एवं संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा एवं कलेक्टर लोकेश जाटव को धन्यवाद दिया .


इंदौर पुलिस जीतू सोनी पर लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है. जीतू सोनी पर पुलिस ने 40 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं. हालांकि अभी भी जीतू सोनी से पीड़ित लोग लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके चलते एफआईआर का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

जीतू सोनी पर करवाई को लेकर कम्प्यूटर बाबा ने दिया एसएसपी को धन्यवाद


कम्प्यूटर बाबा ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले समय में कमलनाथ सरकार ऐसे माफियाओं को चिन्हित कर रही है और उन पर आने वाले समय में इसी तरह की कार्रवाई होगी. जीतू सोनी ने सन्त समाज के कुछ घिनोने चेहरे अपने पेपर के माध्यम से समाज के सामने रखने को लेकर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि संत समाज किसी का विरोध नहीं कर रहा, लेकिन वह इस तरह से संत समाज के कुछ लोगों को चिन्हित कर अपने पेपर में छापकर अपने स्वार्थ सिद्ध कर लेते थे.


उन्होंने कहा कि एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने जो कार्रवाई की वह पूरे प्रदेश में काबिले तारीफ है. जीतू सोनी पर कार्रवाई को लेकर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मैंने कार्रवाई को लेकर खुद एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा और कलेक्टर को फोन लगाकर धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details