मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजपाल यादव ने की 20 लाख की धोखाधड़ी! फिल्मों में काम दिलवाने के नाम पर ऐंठे रुपए, इंदौर में शिकायत - राजपाल यादव फ्रॉड केस इंदौरा

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत इंदौर में दर्ज हुई है. पीड़ित का आरोप है कि उनके बेटे को फिल्मों में काम दिलवाने के नाप पर राजपाल यादव ने उनसे 20 लाख रुपए हड़प लिए.(complaint rajpal yadav cheating indore )

complaint rajpal yadav cheating indore
राजपाल यादव ने की 20 लाख की धोखाधड़ी!

By

Published : Jan 7, 2022, 3:27 PM IST

इंदौर। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के खिलाफ एक व्यक्ति ने 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. फरियादी का कहना है कि उनके बेटे को फिल्म में काम दिलवाने के नाम पर राजपाल यादव ने 20 लाख रुपए लिए, लेकिन काम नहीं दिलवाया. ना ही उनके पैसे वापस दिए. (20 lakh cheating rajpal yadav indore)

राजपाल यादव के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत

इंदौर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, कि फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. फरियादी ने पुलिस को शिकायत की है, कि उनके पुत्र रविंद्र सिंह को फिल्म में काम दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे लिए. लेकिन राजपाल यादव ने उनके लड़के को किसी फिल्म में मौका नहीं दिलाया और ना ही किसी तरह की कोई मदद की. जब भी रुपए वापस देने के लिए फोन किया तो किसी तरह का कोई जवाब भी नहीं दिया जाता था. इसलिए फरियादी ने तुकोगंज पुलिस को शिकायत की है. लेकिन तुकोगंज पुलिस ने अभी सिर्फ आवेदन खानापूर्ति की है.

सालों पहले हुआ था लेन देन

फरियादी ने पुलिस को बताया कि राजपाल यादव सहित अन्य दो लोगों के संपर्क में 2010 और 2012 में आया था. इस दौरान राजपाल यादव ने बेटे को फिल्म में काम दिलवाने के नाम पर बीस लाख रुपये ऐंठ लिए. उसके बाद से ना ही बेटे को किसी फिल्म में राजपाल यादव ने काम दिलवाया और ना ही रुपए लौटाए. इसके बाद कई बार राजपाल यादव से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन राजपाल यादव लगातार आनाकानी कर रहे थे. (rajpal yadav fraud indore case)इन सब बातों से परेशान होकर उसने तुकोगंज पुलिस को आवेदन दिया है.

MP में कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकार सख्त, मास्क नहीं तो नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल

थाना प्रभारी ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आएगी तो निश्चित तौर पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details