मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पहली बार महिला के हाथों में भारतीय बॉडी बिल्डिंग की कमान - Ibbf election

पहली बार भारतीय बॉडी बिल्डिंग महासंघ (आइबीबीएफ) की कमान एक महिला को सौंपी गई हैं. मंगलवार को हुए चुनावों में महासचिव सहित तीन अहम पदों पर महिलाओं को चुना गया.

Indian Body Building Federation
पहली बार महिला के हाथों में भारतीय बॉडी बिल्डिंग की कमान

By

Published : Dec 17, 2020, 3:05 AM IST

इंदौर।बॉडी बिल्डिंग जैसे खेल के प्रति युवाओं में खासा रुझान देखने को मिलता है. हालांकि इस खेल में अब तक पुरुषों की हिस्सेदारी भी अधिक रही है. लेकिन बदलते दौर का सकारात्मक असर भारतीय बॉडी बिल्डिंग महासंघ में देखने को मिला है. पहली बार भारतीय बॉडी बिल्डिंग महासंघ की कमान एक महिला को भी सौंपी गई हैं. इंदौर में हुए चुनावों में महासचिव सहित तीन अहम पदों पर महिलाओं को चुना गया.

महिला हाथों में भारतीय बॉडी बिल्डिंग की कमान

इनका हुआ चुनाव

भारतीय बॉडी बिल्डिंग महासंघ के चुनाव सम्पन्न हो गए है. पद्मश्री अवॉर्डी और पूर्व विश्व चैंपियन प्रेमचंद ढींगरा के साथ बॉडी बिल्डिंग के अंतरराष्ट्रीय संगठन के महासचिव चेतन पठारे की उपस्थिति में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. नई कार्यकारिणी का कार्यकाल चार साल का होगा. दिल्ली के अरविंद मधोक को अध्यक्ष जबकि महाराष्ट्र की हिरल सेठ को महासचिव चुना गया है. मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी अतिन तिवारी कोषाध्यक्ष चुने गए.

फेडरेशन की पहली महिला महासचिव

फेडरेशन की पहली महिला महासचिव हिरल सेठ को नियुक्त किया गया है. उन्होंने ने कहा कि महिलाओं को इस खेल से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. जबकि निर्वाचित अध्यक्ष अरविंद मधोक ने जिम में ड्रग के फैलते जाल पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि युवा मेहनत करने के बजाए शार्टकट अपनाते हैं और ड्रग्स के जाल में फंसते हैं. ऐसे माहौल के खिलाफ फेडरेशन सेमीनार कर इस बारे में जागरूकता बढ़ाएंगा.

पदभार ग्रहण समारोह

संगठन में दो अन्य महिलाओं तुलसी सुजन, उपाध्यक्ष और सुमित्रा त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में स्थान मिला. एक आयोजन के माध्यम से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और पदभार ग्रहण समारोह भी हुआ.

नए प्रतिनिधियों ने इंदौर सहित कई शहरों में जिम प्रशिक्षकों द्वारा ड्रग सप्लाय करने जैसी घटनाओं पर गहरी चिंता भी जाहिर की है.

लॉकडाउन में जिम को हुए नुकसान की समीक्षा भी होगी

बैठक में पदाधिकारियों ने कहा की कोरोना के चलते लगाए लॉकडाउन में देशभर के जिम मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा है. मगर सेहत और वर्जिश के प्रति बढ़ती जागरुकता से उनकी भरपाई होगी. खिलाड़ियों को भी निचले स्तर पर बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है. देशभर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उनके लिए फंड बनाकर मदद की योजना जल्द तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details