इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 अगस्त यानी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर शहर पहुंच रहे हैं, जहां वह दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल से प्रस्थान कर साढ़े 12 बजे इंदौर विमानतल पर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे इंदौर सुपर स्पेशियलिटि हॉस्पिटल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे इंदौर का दौरा, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा - इंदौर न्यूज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इंदौर पहुंचेंगे.
दोपहर 2.10 बजे यहां से रवाना होकर रेसीडेंसी कोठी पहुंचकर भोजन ग्रहण करेंगे. जहां सीएम पत्रकार साथियों से पत्रकार वार्ता में चर्चा करेंगे. वहीं दोपहर 2.45 बजे रेसीडेंसी से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे देवगुराड़िया ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर साढ़े 3 बजे देवगुराड़िया से प्रस्थान होकर शाम 3.50 बजे लाभ मण्डपम (अभय प्रशाल) में स्वंयसेवी संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं के सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. शाम साढ़े 4 बजे अभय प्रशाल से रवाना होकर शाम 4.50 बजे सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कुमेड़ी में पानी की टंकी और अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6 बजे कुमेड़ी से विमानतल पहुंचकर भोपाल प्रस्थान करेंगे.