मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Shivraj Visit Indore प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस आज, 75000 हितग्राहियों को CM देंगे 466 करोड़ की सौगात - सीएम शिवराज का इंदौर दौरा

मध्यप्रदेश रोजगार दिवस आज मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान 75000 हितग्राहियों को सीएम द्वारा 466 करोड़ की सौगात दी जाएगी. Shivraj Visit Indore

Shivraj Visit Indore
प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस आज

By

Published : Aug 27, 2022, 10:50 AM IST

इंदौर। राज्य शासन द्वारा 27 अगस्त को प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जहां आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इंदौर जिले में इस कार्यक्रम के माध्यम से 75 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये 466 करोड़ रूपये की मदद दी जायेगी. मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतीक के रूप में चयनित हितग्राहियों को लाभ के प्रमाण-पत्र का वितरण करेंगे, साथ ही वे इंदौर के अलावा प्रदेश के चार जिलों अनूपपुर, शाजापुर, बड़वानी एवं छतरपुर के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे. Shivraj Visit Indore

ये रहेंगे मौजूद:बता दें कि माणिकबाग रोड़ स्थित अमरदास हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे. इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details