खंडवा।मध्यप्रदेश के स्विटरजरलैंड कहे जाने वाले इंदिरा सागर डेम (Indira Sagar Dam) के हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Island) पर सीएम शिवराज छठवें जल महोत्सव (mp water festival) का शुभांरभ किया. गणेश वंदना और कन्यापूजन के साथ सीएम ने जल महोत्सव की शुरूआत की. आपको बता दें कि यह जल महोत्सव 2 महीने 20 नवंबर से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा.
टूरिस्ट लेंगे वाटर एडवेंचर का मजा
पर्यटन केंद्र हनुवंतिया पर आयोजित हो रहे छठवें जल महोत्सव का पहला दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम रहा. जल महोत्सव को लेकर पर्यटन विभाग ने बोट क्लब काे आकर्षक रूप से सजाया. यहां करीब तीन साल बाद इस बार हाउस बोट का संचालन भी होगा. क्रूज, बनाना राईड्स, स्पीड बोट जलपरी भी पर्यटकों के लिए रखी गई है. यहां होने वाले एडवेंचरस स्पोर्ट्स में थल और वायु में एडवेंचर्स गतिविधियां होंगी. तो वहीं पैराग्लाइडिंग से भी यहां पर्यटकों को आसमान की सैर करने का मौका मिलेगा. टूरिस्टों के ठहरने के लिए यहां आकर्षक टेंट सिटी भी बनाई गई है जो यहां आने वालों को खासा आकर्षित कर रही है. महोत्सव में स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं के प्रदर्शन के लिए एक आदर्श मंच भी बनाया गया है.
अविश्वसनीय पर्यटन स्थल है हनुवंतिया टापू
इंदिरा सागर बांध के तट का हनुवंतिया टापू वह स्थान है, जो अब एक अद्भुत और अविश्वसनिय पर्यटन स्थल बन चुका है. इस स्थान पर राज्य के पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट का निर्माण किया है, यहां जल महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यात्रा, व्यापार, हितधारकों और संभावित निवेशकों को नए गंतव्य की संभावनाओं का अनुभव कराना और देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है.