तेजी से विकसित होते इंदौर को लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि इंदौर में इसी गति से विकास होता रहा तो आने वाले 10 वर्षों में इंदौर हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहर को पीछे छोड़ देगा. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में 56.67 करोड़ रुपये की लागत से लवकुश चौराहे पर बनने वाले 6- लेन फ्लाय ओवर ब्रिज का भूमिपूजन अवसर पर इंंदौर पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर की जनता की मांग को देखते हुए बाणगंगा क्षेत्र से लवकुश चौराहे होकर अरविंदो हॉस्पिटल तक एक और फ्लाय ओवर ब्रिज बनाने की घोषण भी की. cm shivraj singh chauhan
हैदराबाद और बेंगलुरु को पीछे छोड़ेगा इंदौर:इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर आने वाले 10 वर्षो में देश के हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों को पीछे छोड़ देगा, अब इंदौर नई उड़ान भरने के लिए तैयार हो गया है. इंदौर मेट्रो का कार्य तेज गति से हो रहा है, इंदौर मेट्रो का कार्य पूरा होने के बाद मेट्रो का विस्तार किया जायेगा. विस्तार में मेट्रो को सांवेर से होकर उज्जैन भी ले जाया जायेगा, मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि मेट्रो रेल के कार्य से लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर का कार्य प्रभावित नही होगा.
इंदौर में तीन और फ्लाय ओवर बनेंगे:मुख्यमंत्री चौहान ने लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर के कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि इंदौर में 3 और फ्लाय ओवर बनाये जाएंगे, 41.18 करोड़ रुपये की लागत से खजराना चौराहे पर और 47.27 करोड़ रुपये की लागत से भंवरकुआ चौराहे पर भी फ्लाय ओवर बनेगा. साथ ही फूटी कोटी चौराहे पर फ्लाय ओवर बनाने के लिए मिट्टी परीक्षण का कार्य प्रारम्भ भी कर दिया गया है.