मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्षधर सीएम शिवराज, आने वाले कुछ दिनों में कर सकते हैं मंत्रिमंडल का गठन! - मध्य प्रदेश मंत्री मंडल

शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो अब अपने मंत्रिमंडल का गठन भी जल्द कर सकते हैं. शिवराज अब तक अकेले ही मोर्चा संभाल रहे हैं. लेकिन कोरोना की चुनौति और विरोधियों के लगातार वार के मद्देनजर अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल गठन के कयास लगने लगे हैं.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 12, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 5:31 PM IST

भोपाल। प्रदेश में मंत्रिमंडल न होने पर विपक्ष लगातार सीएम शिवराज पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए हैं सीएम शिवराज वनमैन आर्मी बनने के चक्कर में लगे हैं. लेकिन अब प्रदेश में लॉक डाउन बढ़ाए जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में काम करने के लिए शिवराज अब अपनी टीम का जल्द से जल्द गठन कर सकते हैं.

माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं. प्रदेश में कई काम रुके हैं, ऐसे में जनप्रतिनधियों का मोर्चे पर होना जरूरी है. यही वजह है कि अब मंत्रिमंडल के गठन की खबरें तेजी से सियासी गलियारों में सामने आ रही है. क्योंकि इस वक्त प्रदेश में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री का होना बेहद जरूरी माना जा रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने और स्वास्थ्य मंत्रालय चलाने की जरूरत है तो किसानों की फसल खरीदी का काम भी 15 अप्रैल से शुरू होना है. अगर ये काम शुरु होता है तो लॉकडाउन के चलते उस पर नजर बनाए रखने की जरुरत होगी. जिसके चलते शिवराज अब 25 से 30 मंत्रियों की टीम का गठन कर सकते हैं.

शिवराज-सिंधिया की राय से बनेगा मंत्रिमंडल

लॉक डाउन के चलते मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान एक बार भी दिल्ली दौरे पर नहीं गए. जबकि सरकार गिरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल नहीं आ पाए. जिससे सिंधिया और शिवराज की मुलाकात लंबे समय से नहीं हो सकी. लेकिन अब दोनों नेताओं ने एक दूसरे से बात कर प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन की योजना पर काम शुरु कर दिया है. शिवराज मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रमुख चेहरों नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, विश्वास सारंग, संजय पाठक, अरविंद भदौरिया के अलावा बीजेपी कुछ और चुनिंदा विधायकों के साथ-साथ सिंधिया समर्थक 10 पूर्व विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें हैं.

कांग्रेस लगातार साध रही शिवराज पर निशाना

प्रदेश में मंत्रिमंडल न होने पर कांग्रेस लगातार शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध रही है. विवेक तनखा और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात बताए तो जीतू पटावारी भी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वही मंत्री न होने से प्रदेश के प्रशासनिक अमले पर भी बोझ बढ़ा है क्योंकि जनप्रतिनधियों की जिम्मेदारी भी अधिकारियों के कंधों पर ही है. इन सभी कारणों के चलते शिवराज जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details