इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर हैं. वे एयरपोर्ट इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय रवाना हुए. इस दौरान उनका स्वागत मंत्री तुलसी सिलावट ने किया. सीएम से मिलने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. लेकिन लेकिन जैसे ही उन्होंने मुलाकात के लिए कार को रोका उसी समय कार्यकर्ता वहां पर धक्का मुक्की करने लग गए. जिसके बाद सीएम ज्ञापन लेकर आगे बढ़ गए.
इंदौर में सीएम शिवराज, अधिकारियों के साथ कर रहे कोरोना की समीक्षा - सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर पहुंचकर सबसे पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक शुरु की है. उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए जिले में उठाए जा कामों की समीक्षा करते हुए जरुरी दिशा निर्देश दिए.
शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंचे है. कलेक्ट्रेट में भवन में उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सबसे पहले जिले में कोरोना के मामलों पर समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जायजा लिया.
मुख्यमंत्री आज पूरे दिन इंदौर में ही रहेंगे. जहां शाम को वे एक प्रेस कॉन्फ्रेसिंग भी करेंगे. सीएम ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात की है. हालांकि जैसे ही सीएम इंदौर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. जिससे सोशल डिस्टेसिंग बुरी तरह से प्रभावित हुई. मुख्यमंत्री ने जैसे-तैसे कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद आगे रवाना हुए.