मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में मेट्रो के 16 स्टेशनों का हुआ भूमिपूजन, सीएम का ऐलान मनेगा प्रदेश के हर शहर का बर्थडे - cm announce cities birthday celebration

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर (cm shivraj in indore) शहर को बड़ी सौगात देते हुए आज मेट्रो रेल लाइन (bhoomi pujan of metro station) का भूमिपूजन किया. सीएम ने यहां प्रदेश के सभी शहरों का जन्मदिन मानाए जाने का एलान भी किया.

indore metro bhoomi pujan
इंदौर मेट्रो का हुआ भूमिपूजन

By

Published : Dec 25, 2021, 10:59 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर (cm shivraj in indore) शहर को बड़ी सौगात देते हुए आज मेट्रो रेल लाइन (bhoomi pujan of metro station) का भूमिपूजन कर दिया है, इस दौरान 16 मेट्रो स्टेशन का भी भूमिपूजन किया गया. अब शहर में जल्द ही मेट्रो का काम शुरू किया जाएगा. इस योजना की कुल लागत साढ़े सात हजार करोड़ रुपए है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सीएम ने प्रदेश के सभी शहरों का बर्थडे मनाने की घोषणा भी की है. इंदौर को सौगात देने पहुंचे सीएम ने इंदौर की तरह ही शहरी विकास में जन भागीदारी बढ़ाने और आम जनता का शहर से जुड़ाव बढ़ाने के लिए यह ऐलान किया.

इंदौर में मना स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव

सीएम शनिवार को इंदौर में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने शहरों का बर्थडे मनाए जाने के साथ ही इस मौके पर सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में शहर के ही ऐसे तमाम लोग शामिल होंगे जिनका अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान रहा है.सीएम ने कहा हर शहर की अपनी पहचान, इतिहास और संस्कार होता है. शहर वासियों को अगर अपने शहर का जन्मदिन पता है तो उसे उत्साह और उल्लास से मनाएं.

विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे शहर

सीएम ने शहरी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर शहरवासी एक दिन तय कर अपने शहर का जन्मदिन मनाएं. ऐसे कार्यक्रमों के कारण लोग शहर के विकास में भागीदार बनेंगे और शहर भी विकास की धारा में आगे आ सकेंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर के सभी स्वछता कर्मियों को इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन लाने पर 10-10 हज़ार रु की सम्मान निधि देने की भी घोषणा की.

मैं हूं झोला धारी इंदौरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर 'मैं हूँ झोलाधारी इंदौरी' अभियान की भी शुरूआत की. जिसमें ईको फ्रेंडली बैग हाथों में लिए लोगों और प्रचार सामाग्री का विमोचन किया गया. शहर के लोगों को ईको फ्रेंडली बैग इस्तेमाल करने की सलाह देने वाले इन वालंटियर को इंदौर नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए तैयार किया गया है. सीएम ने इंदौर को छठवीं बार भी स्वच्छता में अव्वल बने रहने की शुभकामनाएं भी दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details