इंदौर। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा दांव खेला है. इंदौर में भाजपा का महापौर और पार्षद बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. सीएम ने शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center Indore) में 'कल आज और कल' विषय को संबोधित करते हुए सैकड़ों लोगों के बीच भविष्य के इंदौर की तस्वीर का खाका खींचा. वहीं, नागरिकों के कहा कि 'यदि दूसरे दल का महापौर उम्मीदवार जीत गया, तो इंदौर को लेकर राज्य सरकार की तमाम तैयारियां और विकास की गति रुक जाएगी'.
एक दर्जन से अधिक घोषणाएं:भाजपा महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव (BJP Mayor candidate Pushyamitra Bhargava) के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर समेत सांसद विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिवराज ने एक दो नहीं बल्कि दर्जनों घोषणाएं की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा 'विकास के रनवे पर इंदौर टेक ऑफ कर चुका है. ऐसे में इंदौर की गति को तेज करने के लिए सत्ताधारी दल का महापौर एवं मेयर इन काउंसिल होना जरूरी है'.
विकास में पुणे और बेंगलुरु से आगे निकल जाएगा इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा 'अगले 10 साल में इंदौर, पुणे और बेंगलुरु की तुलना में विकास के लिहाज से आगे निकल जाएगा. यहां राज्य सरकार इकॉनामिक कॉरिडोर विकसित करने के साथ इंटीग्रेटेड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और इंटरनेशनल हब जैसी बड़ी योजनाएं ला रही है. इसके अलावा यहां के पर्यावरण सुधार के लिए वनों का विकास किया जा रहा है. शहर में व्यवस्थित पार्किंग के लिए पार्किंग मास्टर प्लान लागू किया जा रहा है. वहीं, एयरपोर्ट और रेलवे का भविष्य आधारित विस्तार होगा'. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा 'इंदौर देश का पहला शहर होगा जहां केवल कार चलाई जाएगी जो हवा में चलकर लोगों को जहां चाहे वहां पहुंचा सकेगी'.