मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

cm shivraj claim: सीएम शिवराज बोले 10 साल में बैंगलुरू और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा इंदौर-ये मेरा दावा - सीएम शिवराज का दावा

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यदि इन्दौर में बीजेपी के पार्षद और महापौर एक बार फिर वापस से आए तो आने वाले 10 साल में इंदौर, बैंगलुरू और हैदराबाद जैसा शहर बन जाएगा.

indore leave behind bangalore and hyderabad
हैदराबाद और बैंगलुरू को पीछे छोड़ देगा इंदौर

By

Published : May 30, 2022, 10:54 PM IST

इंदौर। एक दिन के इंदौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की. हालांकि उनकी इस घोषणा को प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है, लेकिन सीएम ने कहा कि यदि इन्दौर में बीजेपी के पार्षद और महापौर एक बार फिर वापस से आए तो आने वाले 10 साल में इंदौर, बैंगलुरू और हैदराबाद जैसा शहर बन जाएगा.

हैदराबाद और बैंगलुरू को पीछे छोड़ देगा इंदौर

बीजेपी की संगठन बैठक में शामिल हुए थे सीएम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एयरपोर्ट पर विदाई देने के बाद एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. बीजेपी कार्यालय पर हुई बीजेपी संगठन की बैठक में इंदौर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने आने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और चुनाव में पूरी मेहनत करने का आश्वासन लिया.इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले आठ से 10 सालों में इंदौर हैदराबाद और बेंगलुरु को पीछे छोड़ देगा, लेकिन इसके लिए इंदौर नगर निगम में बीजेपी के पार्षद और महापौर होना चाहिए. सीएम ने कहा कि जिस तरह से इंदौर में विकास कार्य हुए हैं वैसा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है और आने वाले दिनों में बीजेपी यदि रहती है तो निश्चित तौर पर इंदौर में विकास की गंगा बहेगी.

विकास की गारंटी है बीजेपी:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि जिस तरह से ग्राम पंचायतों के चुनाव घोषित हो चुके हैं नतीजे आने के बाद जल्द ही नगर निगम के चुनाव भी घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी बीजेपी ने बेहतर काम किया है.उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता मेहनत करता है और उसी का परिणाम है कि आज अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्य प्रदेश इंदौर काफी बेहतर है. सीएम ने यह भी दावा किया कि और विकास दूसरा का नाम बीजेपी है. हालांकि चुनाव करीब हैं ऐसे में इस बात का इंतजार करना होगा कि सीएम की घोषणा कितनी कारगर होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details