भोपाल। कोविड-19 की उत्पत्ति कैसे हुई, दुनिया भर के वैज्ञानिक अलग-अलग दृष्टिकोण से इस तथ्य की खोज कर रहे हैं, इस कड़ी में चीनी शोधकर्ताओं को रिसर्च के दौरान चमगादड़ों में नए तरह के कोरोना वायरस के नमूने मिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि चमगादड़ में मिले नए वायरस आनुवांशिक रूप से कोविड-19 का दूसरा सबसे करीबी वायरस हो सकता है.
Corona Update: दूसरी लहर में MP के 16 डॉक्टरों की गई जान- IMA
चीनी शोधकर्ताओं के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी चीन में उनके रिसर्च से पता चला है कि चमगादड़ों में कितने प्रकार के कोरोना वायरस होते हैं और यह कितने लोगों में फैलने की क्षमता रखते हैं. जर्नल सेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शैंडोंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि रिसर्च के दौरान हमनें 24 नए कोरोना वायरस जीनोम एकत्र किए हैं, जिनमें चार सार्स-कोव-2 जैसे कोरोना वायरस शामिल हैं.
क्या चीन की वुहान लैब से निकला था कोरोना वायरस
यह नमूने मई 2019 से नवंबर 2020 के बीच जंगल में रहने वाले छोटे चमगादड़ों से एकत्र किए गए थे. शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने चमगादड़ के मुंह से नमूने लेने के साथ-साथ मूत्र और मल का भी परीक्षण किया था। शोधकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि परीक्षण के दौरान एक वायरस आनुवंशिक रूप से सार्स-कोव-2 वायरस के समान था, जो चल रही महामारी का कारण बन रहा है, जो कोविड-19 का दूसरा सबसे करीबी वायरस हो सकता है.
(रिपोर्ट - ANI)