मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सोमवार को सीएम शिवराज चौहान का इंदौर दौरा, ईटीवी भारत पर देखिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम - शिवराज की उद्योगपतियों से चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सोमवार को इंदौर के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वो जिले में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम और उद्योग संबंधी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

CM will visit Indore on Monday
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 7, 2020, 9:57 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वो जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम और उद्योग संबंधी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, फिर बारी-बारी से इंदौर और सांवेर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

इंदौर में ऐसा रहेगा सीएम का कार्यक्रम

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 जून को इंदौर पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर सवा 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री दोपहर सवा 12 बजे से दोपहर 1:50 बजे तक कोरोना को लेकर जिला और राज्य स्तर की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे तक कोरोना शहीदों के परिजनों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर बाद 3 बजे से 3 बजकर 45 मिनट तक आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद 3:45 बजे से 4:15 बजे तक डॉक्टर्स से भेंट करेंगे.

शाम 4:15 बजे से शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र की ओर से आयोजित उद्योग संबंधी कार्यक्रम में सीएम भाग लेंगे. और प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन, समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे.

इसके बाद शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. शाम 5:35 बजे से 6:20 बजे तक इंदौर जिले के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में भेंट करेंगे. इसके पश्चात सांवेर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और रात्रि विश्राम के बाद 9 जून को सुबह 9 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details