मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चालान वसूली अभियानः पार्सल पहुंचाने की जल्दी में ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं डिलीवरी ब्वॉय, यातायात प्रबंधन कर रहा कार्रवाई

इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस ने ऑनलाइन खाना पहुंचाने वाली नामी कंपनियों को पत्र लिखा है. उन्होंने कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा तोड़े जा रहे ट्रैफिक नियम के बारे में जिक्र किया है. वहीं पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेशचंद्र जैन द्वारा चालान की वसूली के लिए एक अभियान चलाया गया है. जिसके तहत कई तरह के एक्शन लिए जा रहे हैं. (Challan recovery campaign in Indore) (Indore delivery boy break traffic rules)

Challan recovery campaign in Indore
इंदौर में चालान वसूली अभियान

By

Published : Apr 17, 2022, 7:17 PM IST

इंदौर।एक तरफ जहां जिले की ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई तरह के जतन कर रही है. वहीं डिलीवरी ब्वॉय आए दिन ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. दस बीस सेकेंड की जल्दबाजी उनकी जेब पर भारी पड़ रही है. ऐसे कई कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय हैं, जिन्हें ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की वजह से उनसे हजारों रुपए की ई-चालान की वसूली की गई है. इसको लेकर यातायात पुलिस द्वारा कंपनियों को पत्र लिखकर विभिन्न तरह की हिदायत भी दी गई है.(Challan recovery campaign in Indore)

डिलीवरी ब्वॉय करते हैं यातायात नियमों का उल्लंघन:लॉकडाउन के बाद शहर में ऑनलाइन खाना मंगाने की होड़ मची हुई है. इसमें कई ऐसी कंपनियां है जो ये सेवा दे रही हैं. ऑनलाइन खाना डिलीवरी को लेकर कई सारे नियम बनाए गए हैं, जिसमें से एक है समय पर ग्राहक को खाना पहुंचाना. इसकी वजह से आए दिन डिलीवरी ब्वॉय यातायात नियम का उल्लंघन करते हैं. इसी कारण उनसे हजारों रुपए का ई-चालान वसूला जाता है. कई कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय ऐसे भी हैं जिनके गाड़ियों पर ई-चालान राशि बाकी भी है.

चालान वसूली अभियान:पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेशचंद्र जैन ने कहा कि चालान की वसूली के लिए एक अभियान चलाया गया है. इसके तहत एक बार पकड़े जाने पर पुराना हिसाब चुकता करने के बाद ही गाड़ी छोड़ी जा रही है. जैन ने कहा पिछले कुछ समय में 12 से ज्यादा डिलीवरी ब्वॉय नियम तोड़ते पकड़े गए. उनकी गाड़ी की जानकारी निकालने पर सभी के एक दर्जन से अधिक ई-चालान मिले. इसके चलते उन से हजारों रुपए की वसूली की गई. इसी क्रम में पिछले दिनों जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को पकड़ा गया था, जिस पर एक दर्जन ई-चालान बकाये थे. इसको लेकर यातायात पुलिस ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली थी, वहीं 6 हजार रुपए जमा करने के बाद ही डिलीवरी ब्वॉय की गाड़ी को छोड़ा गया. (Indore delivery boy break traffic rules)

इंदौर में फूड डिलीवरी बॉय की पिटाई, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख किया गिरफ्तार

नामी कंपनियों को यातायात पुलिस का पत्र:डीसीपी ने बताया कि जल्दबाजी में कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं. कई बार तो डिलीवरी ब्वॉय के पास गाड़ी के लाइसेंस तक नहीं होते है. इसी सब को लेकर सभी नामी कंपनियों को पत्र लिखा जा रहा है. जिसमें लिखा गया है कि डिलीवरी ब्वॉय के पास गाड़ी के दस्तावेजों के साथ लाइसेंस भी हो. इसी के बाद ही उसे नौकरी पर रखें. वहीं डिलीवरी ब्वॉय की गाड़ियों के नंबर पर कटी ई चालान की राशि बाकी हो तो उसकी जानकारी निकालकर उसका भुगतान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details