इंदौर। सीबीआई की टीम ने इंदौर में कई फर्मों पर दबिश दी. टीम ने कार्रवाई करते हुए कृषिधन सीड्स कंपनी के कई ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान पता चला की कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की हानि पहुंचाई है. CBI ने प्रारंभिक जांच में 33 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड की आशंका जताई है. सीबीआई ने कंपनी के महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की है.
सीबीआई भोपाल की टीम ने की कार्रवाई
CBI सूत्रों ने जानकारी दी दै कि भोपाल की 4 सदस्यीय टीम छापा मारने पहुंची और छावनी इलाके के मोराई मोहल्ले में कंपनी के दफ्तर पर दबिश दी. इसके अलावा कंपनी के महाराष्ट्र के पुणे और जालना दफ्तर पर भी टीम पहुंची. आरोप है कि बैंक से कम्पनी द्वारा लोन लिया गया था लेकिन अब तक नहीं चुकाया गया. दबिश के दौरान दस्तावेजों को खंगाला गया कंपनी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच कर कर्मचारियों से पूछताछ की गई.