इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसका सामने का सीसा टूट गया. गनीमत रही की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई गई है.
बताया जा रहा है कार काफी तेज थी, जो अचानक से डिवाइडर से टकरा गई. घटना के समय कार के अंदर भी कुछ लोग मौजूद थे, हलांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.