मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Canada Tour Fraud : कनाडा घुमाने के नाम दिल्ली के युवकों ने ऐंठे साढ़े 12 लाख रुपए, केस दर्ज - indore crime branch police

इंदौर में कनाडा (Canada traveling fraud) भेजने के नाम पर युवक के साथ ठगी (Fraud in indore) का मामला उजागर हुआ है. आरोपियों ने कनाडा घुमाने का झांसा देकर युवक से करीब साढ़े बारह लाख रुपए ऐंठ लिये. तीन साल बाद भी आरोपियों ने ना तो पैसे लौटाए और ना ही उसे कनाडा (Canada tour fraud) ले गए. क्राइम ब्रांच पुलिस (Indore crime branch police) ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. (fraud in indore)

fraud in indore
इंदौर में कनाडा घुमाने के नाम पर ठगी

By

Published : May 21, 2022, 3:00 PM IST

इंदौर।शहर में ठगी की वारदात बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. कनाडा में सैर सपाटे के नाम पर एक युवक से साढ़े बारह लाख रुपए की ठगी कर दी. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch police) से की है. क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. अंदेशा है कि आरोपियों ने पहले भी कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी (Canada tour fraud) की वारदातों को अंजाम दिया है.

महिला के अंडर गारमेंटस् चुराता था सिरफिरा आशिक, रंगे हाथों पकड़ा तो पुलिस ने जेल भेजा

साढ़े बारह लाख रुपये ऐंठे:क्राइम ब्रांच एसपी निमिष अग्रवाल (Crime Branch SP Nimish Agarwal) के मुताबिक, नई दिल्ली निवासी आरोपी राहुल और रितिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. राहुल राजपूत और रितिक और उसका एक साथी सूर्य प्रताप लोगों को कनाडा घुमाने के नाम पर झांसे में लेते थे. उन्होंने इंदौर के ही एक युवक को करीब 3 साल पहले अपने झांसे में लिया. इमीग्रेशन सहित अन्य खर्चों का झांसा देकर साढ़े बारह लाख रुपये ठग लिए. इसके बाद ना ही पैसे लौटाए और ना ही उसे कनाडा ले जाया गया. अपने साथ ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (Fraud in indore) (Canada traveling fraud)

ABOUT THE AUTHOR

...view details