इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र की सांघी कॉलोनी में रहने वाले एक चायपत्ती व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर की छठवीं मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई. मामला सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई व्यापारी की मौत, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी - व्यापारी की मौत
इंदौर में एक व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर की पांचवीं मंजिल से गिर कर मौत हो गई. व्यापारी ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
इंदौर में चाय पत्ती और 56 दुकान पर आनंद किचन के नाम से रेस्टोरेंट संचालित करने वाले 45 वर्षीय चंद्रशेखर बाहेती की अपने ही घर की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई. पुलिस और मृतक के परिजन अभी ये यह नहीं बता पा रहे हैं कि आखिरकार चंद्रशेखर ने आत्महत्या की है, या छत से गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है.
फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतक चायपत्ती का बड़ा कारोबार था.