इंदौर।भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर ने आर्मी के अधिकारियों के लिए इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. इसके तहत संस्थान में सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.आईआईएम इंदौर के निदेशक का कहना है कि आईआईएम इंदौर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. आईआईएम द्वारा शुरू किए जा रहे सर्टिफिकेट कोर्स में कई गतिविधियों को शामिल किया गया है. इस कोर्स की शुरुआत लखनऊ डीआरजेड के संयुक्त निदेशक व लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह की उपस्थिति में की गई है.
सेना के अधिकारियों ने कराया रजिस्ट्रेशन:आईआईएम द्वारा शुरू किए गए सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 20 पुरुष और 4 महिला अधिकारियों नेरजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें विंग कमांडर, स्क्वाड्रंन लीडर, कमांडर मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और वायु सेना, नौसेना सहित विभिन्न रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इस कोर्स की अवधि 6 माह की है. यह ऑन कैंपस गैर आवासीय कार्यक्रम है. (Business Management Certificate Course IIM INDORE)
IIM इंदौर ने AIGGPA के साथ किया एमओयू, सार्वजनिक नीति को बढ़ावा देना है उद्देश्य