मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आईआईएम इंदौर में इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू, सैन्य अधिकारियों ने कराया पंजीयन - Business Management Certificate Course

भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर ने आर्मी के अधिकारियों के लिए इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की है. इस कोर्स में 20 पुरुष और 4 महिला अधिकारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. (IIM Indore Courses started for military officers)

IIM Indore
आईआईएम इंदौर

By

Published : Apr 19, 2022, 10:34 AM IST

इंदौर।भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर ने आर्मी के अधिकारियों के लिए इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. इसके तहत संस्थान में सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.आईआईएम इंदौर के निदेशक का कहना है कि आईआईएम इंदौर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. आईआईएम द्वारा शुरू किए जा रहे सर्टिफिकेट कोर्स में कई गतिविधियों को शामिल किया गया है. इस कोर्स की शुरुआत लखनऊ डीआरजेड के संयुक्त निदेशक व लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह की उपस्थिति में की गई है.

सेना के अधिकारियों ने कराया रजिस्ट्रेशन:आईआईएम द्वारा शुरू किए गए सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 20 पुरुष और 4 महिला अधिकारियों नेरजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें विंग कमांडर, स्क्वाड्रंन लीडर, कमांडर मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और वायु सेना, नौसेना सहित विभिन्न रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इस कोर्स की अवधि 6 माह की है. यह ऑन कैंपस गैर आवासीय कार्यक्रम है. (Business Management Certificate Course IIM INDORE)

IIM इंदौर ने AIGGPA के साथ किया एमओयू, सार्वजनिक नीति को बढ़ावा देना है उद्देश्य

पाठ्यक्रम में इन विषयों को किया गया है शामिल :पाठ्यक्रम में विषयों की गहरी समझ हासिल करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है. इसमें विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. व्यवसायिक अर्थशास्त्र, वित्तीय लेखन और नियंत्रण, मात्रात्मक तरीके का परिचय, प्रबंधकीय संचार संचालन, मानव संसाधन विकास, उद्यमिता विकास और नवाचार शामिल है. (Training of military officers IIM Indore)

मध्यप्रदेश पुलिस अपनाएगी IIM इंदौर का मैनेजमेंट सिस्टम, बीट की प्रणाली में होगा बदलाव

कोर्स से बढ़ेगा कौशल और क्षमता:लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह ने आईआईएम के इस पाठ्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा राष्ट्र को मजबूत करने और रक्षा अकादमी को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. यह कोर्स अधिकारियों को मदद करेगा. उद्योग की आवश्यकता के अनुसार कौशल प्रदान किया जाएगा. इस अवसर का सभी उपयोग करें और अपना नेटवर्क बढ़ाएं. यह कोर्स प्रबंधकीय कौशल और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगा. आर्मी के अधिकारी कारपोरेट जगत में प्रवेश कर जीवन के नए चरण की शुरुआत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details