मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

निजी बसों को शहर से बाहर करने पर बस ऑपरेटरों ने जताई आपत्ति, लगाए कई आरोप

इंदौर में भोपाल और शाजापुर की ओर से आने वाली सभी निजी बसों के 1 अप्रैल से रूट में परिवर्तन किया जा रहा है. जिसका निजी बस आपरेटरों ने विरोध शुरू कर दिया है

Bus operators objected
बस ऑपरेटरों ने जताई आपत्ति

By

Published : Mar 19, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:13 PM IST

इंदौर। शहर में भोपाल और शाजापुर की ओर से आने वाली सभी निजी बसों को 1 अप्रैल से स्टार्ट चौराहे से संचालित किया जाएगा. इस योजना का निजी बस आपरेटरों ने विरोध शुरू कर दिया है और आरोप लगाया है कि सिर्फ एआईसीटीसीएल की बसों को फायदा पहुंचाने के लिए सभी बस संचालकों को परेशान किया जा रहा है.

बस ऑपरेटरों ने जताई आपत्ति

इंदौर प्राइम रूट बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि जब सरकार दोनों ही तरह के बस ऑपरेटरों से बराबर टैक्स लेती है, तो सुविधाएं देने के नाम पर भेदभाव क्यों किया जा रहा है. बस ऑपरेटरों ने आरोप लगाया कि एआईसीटीसीएल की बसों के ऑपरेटरों को तो सब्सिडी के रूप में राहत दी जाती है, लेकिन निजी बस ऑपरेटरों को राहत नहीं दी जाती. ऐसे में अगर उन्हें शहर से बाहर किया जा रहा है तो उन्हें यात्री कैसे मिलेंगे. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बस ऑपरेटरों ने आपत्ति जताई और कहा कि वहां पर पहले से कोई बस स्टैंड मौजूद नहीं है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा का प्रावधान भी किसी प्रकार से नहीं किया गया है.

बता दें कि 1 अप्रैल से भोपाल की ओर से आने वाली सभी बसों को इंदौर शहर से बाहर किया जा रहा है. ताकि शहर के ट्रैफिक में सुधार लाया जा सके. आने वाले समय में इंदौर से जाने वाली सभी बसों को अलग-अलग बस स्टैंड बनाकर शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 19, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details