ईटीवी भारत डेस्क :बुध (mercury) को सभी ग्रहों में युवराज कहा गया है. ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. मीन इनकी नीच तथा कन्या उच्च राशि कही गई है. बुध ग्रह वाणी, लेखन, प्रकाशन, शिक्षण, बैंकिंग कार्य, चार्टर्ड एकाउंटेंट, गीत-संगीत, सलाहकार, व्यापार आदि के कारक हैं. बुध ग्रह की मार्गी चाल का राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. 03 जून शुक्रवार को दोपहर 01 बजकर 29 मिनट पर बुध ग्रह वृष राशि में मार्गी होगा
मेष राशि:सबसे पहले मेष राशि के जातकों की बात करें तो बुध आपके तीसरे और छठे भाव का स्वामी है. तीसरे और छठे भाव से आपके पराक्रम, रोग, ऋण और शत्रुओं का विचार होता है. मेष राशि के लोगों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नए मौके मिलेंगे और कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है. आपका प्रभाव समाज में बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवे भाव का स्वामी है. दूसरे भाव से धन, वाणी और पांचवे भाव से आपकी संतान, बुद्धि, और शिक्षा का विचार होता है. पहले से चली आ रही समस्या में सुधार होगा. आर्थिक पक्ष प्रबल होगा. सेहत में सुधार होगा, लेकिन व्यापार में नुकसान हो सकता है. बुध के मार्गी होने से करियर और बिजनेस में सफलता मिलेगी. नए काम और मौके मिलेंगे. शादी का योग बन रहा है. शिक्षा, प्रतियोगिता, संतान के मामलों में सफलता मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग
कर्क राशि:कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तृतीय और द्वादश भाव का स्वामी है. बिजनेस में निवेश से लाभ होगा. शिक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है. उधर देने से बचना होगा, कर्क राशि के लोगों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. करियर और बिजनेस की वजह से समाज में यश प्राप्त होगा. करियर या व्यापार में आपको नए प्रस्ताव मौके मिल सकते हैं,
सिंह राशि:सिंह राशि के जातकों के लिए बुध द्वितीय भाव और एकादश भाव का स्वामी है. अपने पिता और बुजुर्गों से सलाह और आशीर्वाद लें आपके सभी कार्य सफल होंगे. बुध का मार्गी होना आपके लिए सफलता और उन्नतिदायक साबित होगा. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. करियर और बिजनेस में भी सफलता मिलेगी. निवेश सोच समझकर करना चाहिए. व्यापार में तरक्की होगी तो पद और समाज में प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. इस समय में आपकी आर्थिक समाजिक स्थिति मजबूत होगी.