इंदौर। पूर्व पुलिस अधिकारी और मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है. बता दें कि प्रवीण कक्कड़ की सर्विस में रहने के दौरान भी तमाम जांच चल रही थी. छापे की कार्रवाई विजय नगर स्थित उनके निवास पर जारी है. आयकर विभाग की कई टीमों ने अब तक प्रवीण कक्कड़ के 4 ठिकानों पर छापा मारा है.बीसीएम हाइट्स स्थित आफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन पर भी छापे की कार्रवाई.
मुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर पर आयकर विभाग का छापा - indore
![मुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर पर आयकर विभाग का छापा](https://etvbharatimages.akamaized.net/breaking/breaking_1200.png)
Breaking News
2019-04-07 08:49:05
कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग का छापा
Last Updated : Apr 7, 2019, 9:46 AM IST